
खबर सूत्रों से
झांसी। जिले में हो रहा बड़े स्तर से कालाबाजारी का व्यापार जहां पर आपको बता दें, कि सरकार से सरकारी राशन की दुकान में फ्री राशन गरीब परिवार को दिया है। वह राशन गरीबों तक पहुंचता है ।लेकिन कुछ दलाल अपने फायदे के लिए उन गरीबों से माल खरीद कर सरकार को पुनः ऊंची रकम पर बेच देते है। जिसमें उनको बीच की दलाली खाने का मौका मिल जाता है वही योगी सरकार व मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए बड़े स्तर से सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की है। लेकिन इन दलालों के लिए प्रक्रिया बहुत छोटी पड़ रही है। वही आपको बताते चलें, सूत्रों की माने तो झांसी जिले का एक बड़ा कालाबाज़ारी का व्यापारी जिसका नाम आकाश साहू निवासी झांसी का बताया गया है।जिसका चहरा आप वीडियो में टोपी लागए हुए देख रहे है। लेकिन उसका मैन गोदाम झांसी से लगा हुआ, मध्य प्रदेश प्रतापपुरा ओरछा में है। जी हां आपने सही सुना झांसी में रहने बाले ने काला बाजार का गोदाम मध्य प्रदेश प्रतापपुर ओरछा में बना रखा है। औऱ झाँसी में निवास करके छोटे-मोटे दुकानदारों से चावल व गेहूं की खरीद कम दामो में करके अपने स्थाई गोदाम पर ले जाता है। जहां पर सारा माल इकट्ठा करके एक ट्रको में लोड करके सरकार को ऊंचे दामों पर बेच दिता है। वही, रासन थैले से ट्रक तक के बीच का सफर तय करने में कई लोगों को कालाबाजारी करने का मौका मिल जाता है, वही पिछले महीने आर्य कन्या इंटर कॉलेज सीपरी बाजार का वीडियो वायरल हुआ था । जिसमें प्रिंसिपल ने रसोईयो के द्वारा रासन विद्यालय से बाहर भेजा जा रहा था। जो एक काला बाज़ारी का हिस्सा था ,लेकिन, वही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा प्रिंसिपल को बचाकर दोबारा कालाबाजारी करने के लिए प्रिंसिपल के पद पर बैठा दिया गया, वह वीडियो हुआ बायरल ,लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखा रहे हैं । उसमें हो रही कालाबाजारी और कालाबाजारी करने बालो के चेहरे सामने हैं। लेकिन देखना यह है कि इस कालाबाजारी पर प्रशासन किस प्रकार रोक लगाता है। या फिर यह कालाबाजारी इसी तरह चलती रहेगी और कालाबाजारी करने वाले व्यापारी सरकार को नुकसान पहुंचाते रहेंगे, औऱ प्रशासनिक अधिकारी इन काला बाजार करने बाले औऱ प्रिंसिपल पर सारे सबूत व वीडियो होने के बाबजूद कोई करवाही करेगा या नही।