
• बुंदेलखंड की धरा को दादा नारायण दास दाँगी ने गौरवान्वित किया : अनिल जैन विधायक
•देश की आजादी में नारायण दास दादा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता : ओम प्रकाश खरे
• पत्रकार एवं साहित्यकारों का हुआ सम्मान
निवाड़ी । ब्रह्मवर्चस जन कल्याण समिति के अध्यक्ष विवेक दांगी के द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दादा नारायण दास दांगी की पुण्यतिथि का आयोजन निरंतर किया जाता है । इस बर्ष भी जनपद पंचायत के सभागार में स्वर्गीय दादा नारायणदास दांगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया तथा पत्रकार और साहित्यकारों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वर्गीय नारायण दास दांगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के चित्र पर क्षेत्र के विधायक अनिल जैन, वरिष्ठ पत्रकार दादा ओम प्रकाश खरे, रमेश खंगार नन्ना राष्ट्रीय अध्यक्ष खंगार क्षत्रिय समाज, नगर परिषद अध्यक्ष गुलाब अहिरवार ,नंदकिशोर नापित पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा,प्रकाश दांगी जिला अध्यक्ष कांग्रेस , सुरेश तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा, नरेंद्र खरे वरिष्ठ कांग्रेसी , जगदीश तिवारी पत्रकार ,संजय नकीब, एल एस दांगी जिलाध्यक्ष दांगी समाज के द्वारा फूलमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई । अपने उद्बोधन में दादा ओमप्रकाश खरे ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा नारायणदास दांगी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आजादी के संघर्ष की चंदेरा कांड के सत्याग्रह की विस्तृत रूपरेखा पर प्रकाश डाला। दादा ने आगे कहा कि देश की आजादी में नारायण दास दादा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । वरिष्ठ पत्रकार ने आगे कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा नारायणदास दांगी सहित विक्रम सिंह यादव ,लक्ष्मी नारायण नायक, लालाराम बाजपेई, श्याम लाल साहू, भगवानदास यादव , छोटेलाल खरे, श्यामलाल रिछारिया, गिरजा प्रसाद चौधरी, छोटेलाल रेजा, लक्ष्मण दुबे, चतुर्भुज यादव, शोभाराम दांगी भैया लाल दांगी की गाथाएं अविस्मरणीय हैं । स्वतंत्र संग्राम सेनानी सीताराम मानव भी आज वर्तमान स्थिति में जोशीले स्वर में आजादी की गाथाएं सुनाते हैं। विधायक अनिल जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि संग्राम सेनानी स्व दादा नारायणदास दांगी के आजादी के संघर्ष को इतिहास की प्रष्ठों पर सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की धरा को दादा नारायण दास दांगी ने गौरवान्वित किया है। विधायक ने कहा कि निवाड़ी में एक भव्य स्मारक पार्क बनाया जाएगा जिसमें स्वतंत्र संग्राम सेनानियों की प्रतिमाएं स्थापित होंगी । नंदकिशोर नापित पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा, प्रकाश दांगी जिलाध्यक्ष कांग्रेस,नरेंद्र खरे वरिष्ठ कांग्रेसी ,जगदीश तिवारी पत्रकार, सुरेश तिवारी पूर्व मंडल अध्यक्ष , राजुल शेखर एडवोकेट, एल एस दांगी जिलाध्यक्ष दांगी समाज ने भी अपने विचार व्यक्त कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नारायण दास दांगी के संघर्ष मय जीवन के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में एस के अहिरवार अपर कलेक्टर तथा श्रीनारायण रिछारिया, हरिओम दुबे ,बृजेश द्विवेदी, दिनेश दुबे, रत्नेश द्विवेदी, अविनव गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर उपस्थित लोगों के द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दादा नारायण दास दांगी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम का संचालन एव आभार ब्रह्मवर्चस्व जन कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं आयोजक विवेक दांगी ने किया ।