
- जय अंबे रक्तदान समिति की ओर से विशाल लक्षकार ने किया 21 वी बार रक्तदान
ललितपुर। जय अम्बे रक्तदान समिति द्वारा रोजाना जरूरतमंदों को रक्तदान कराने की सेवा जारी है। इसी क्रम में सोमवार को एक बुजुर्ग हरीबाबू नायक बरखिरिया जो जिला चिकित्सालय में भर्ती है और रक्त की कमी से जूझ रहे थे डॉक्टर ने इन्हें तुरंत ओ पॉजिटिव ब्लड के लिए कहा लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य का ब्लड ग्रुप इन के ब्लड ग्रुप से नहीं मिला। जिससे मरीज के परिजन काफी परेशान हो रहे थे तो उन्होंने जय अम्बे रक्तदान समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर से संपर्क किया तो दीपक राठौर के कहने पर समिती के रक्तवीर विशाल लखेरा ने तुरंत ब्लड बैंक आकर 21वीं बार ओ पॉजिटिव रक्तदान किया। मरीज के परिजनों ने विशाल लखेरा और दीपक राठौर जी का हृदय से आभार और धन्यवाद किया और कहा कि वास्तव में आप लोग ही सबसे बड़ी समाज सेवा कर रहे हैं क्योंकि रक्तदान से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है समिति के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा है कि रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और नया खून बनता है इसलिए हर किसी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई भी बीमारी नहीं होती है और ना ही कमजोरी आती है।इस मौके पर जय अंबे रक्तदान समिति अध्यक्ष दीपक राठौर सलमान एसबी सुभम बंटू छुट्टन नायक बरखिरिया सोनी जी मौजूद रहे ।