
महोबा – आजादी के अमृत महोत्सव के अऩ्तर्गत जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के संयुक्त नेतृत्व में थाना कुलपहाड़ क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो कि कुलपहाड तहसील से शुरु होकर कुलपहाड़ कस्बे में भ्रमण करते हुये वापस कुलपहाड़ तहसील परिसर में सम्पन्न हुयी ।
इस अवसर पर प्रशासनिक/पुलिस उच्चाधिकारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने भी अमृत महोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा भ्रमण के दौरान अन्य स्थानीय लोगों से भी इस अमृत महोत्सव में हिस्सा लेने की अपील की गयी ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आर0एस वर्मा, उपजिलाधिकारी श्वेता पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ उमेश चन्द्र सहित जनपद के उच्चाधिकारीगण, समाजसेवी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भी 11 अगस्त से लेकर 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनायें ।
घर-घर तिरंगा पहुंच सके इसकी रुपरेखा बनायी गयी है,
ताकि लोग अमृत महोत्सव के दौरान अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहरा सकें ।