
तालबेहट(ललितपुर)। शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस मे आयुक्त संजय गोयल और डीआईजी झांसी रेंज ने औचक पहुंच कर फरियादियों की समस्याओं को सुना व सम्बंधित
अफसरों को निस्तारण के आदेश दिये। इस मौके पर 132 शिकायतों में 8 का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने बाले अफसरों पर नाराजगी जाहिर की।
माह के प्रथम सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे कमिश्रर संजय गोयल व डीआईजी जोगेन्द्रर सिंह ने दिवस में आए फरियादियों की शिकायतों को सुना व सम्बंधित अफसरों को गंभीरता के साथ दोनों पक्षों को लेकर निस्तारण के निर्देश दिए। कमिश्नर ने समाधान दिवस में मौजूद अफसरों की जानकारी तो मौके पर कई अफसर नहीं थे। जिस पर उन्होनें अधीन्स्थों को अनुपस्थित
अधिकारियों के नाम नोट करने के निर्देश दिए। जिसके बाद कुछ अनुपस्थित अधिकारी आ गए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर गांव का सर्वे कराकर अवैध कब्जा सम्बन्धी प्रकरण तैयार कर चरणबद्व एवं
योजनाबद्व तरीके से अवैध कब्जे हटवाना सुनिश्चित करें। जिससे जन शिकायतें भी कम आयेगी। इस दौरान राजस्व की 43, पुलिस 29, विकास 6, पूर्ति 26, विद्युत 4, नगर पंचायत 2 तथा अन्य विभागों की 22 शिकायतें दर्ज हुई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी, तहसीलदार राधवेन्द्र शर्मा, सीओ कमलेश नारायण, बीडीओ संदीप मिश्रा, एसडीओ विद्युत अक्षय विश्वकर्मा, केन्द्र अधीक्षक डा० अजय खरे, प्रभारी निरीक्षक तालबेहट विनोद मिश्रा, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व
प्रतिनिधि मौजूद रहे।