
गुरसरांय (झांसी)। विकासखण्ड गुरसरांय की ग्राम पंचायत लौड़ी थाना व तहसील टहरौली में एक महिला के चुनाव हार जाने से उसने विपक्षी पार्टी के विरुद्ध गांव के ही एक भू माफिया और दबंग व्यक्ति के इशारे पर गांव के पूर्व प्रधान के लड़के सतेन्द्र कुमार और उनके ड्राइवर आनंद कुमार समेत शिकायतकर्ता महिला ने अपने पति के विरुद्ध भी झूठी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर झांसी पुलिस कप्तान के यहां की है जिसको लेकर थाना टहरौली की पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर जांच की तो शिकायत पूरी तरह निराधार और झूठी निकली जो उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। विस्तृत जानकारी के मुताबिक ग्राम लौड़ी थाना व तहसील टहरौली जिला झांसी निवासी सतेन्द्र पटेल ने जिले के पुलिस कप्तान को दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि प्रार्थी सतेन्द्र की उम्र 28 वर्ष की है और वह शादीशुदा बाल बच्चे दार व्यक्ति है प्रार्थी के गांव के ही हरीराम पुत्र पंखीलाल जात अहिरवार की पत्नी अपने अवैध संबंधों को बनाए रखने के लिए अपने प्रेमी के साथ 7 जुलाई 2022 को अपने 5 बच्चों और पति को छोड़कर गांव से भाग गई उक्त संबंध में महिला के पति द्वारा 11 जुलाई 2022 को थाना टहरौली मैं रिपोर्ट दर्ज कार्रवाई की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया वही 15 जुलाई 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को भी प्रार्थना पत्र दिया जब इसकी जानकारी शिकायतकर्ता की पत्नी और उसके दबंग प्रेमी को हुई तो उसने अपनी काली कारतूतो पर पर्दा डालने के लिए षड्यंत्र रच कर झूठी शिकायत पुलिस अधिकारियों और मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर दी और लगातार गांव में गांव के लोगों को परेशान उत्पीड़न झूठा फसाने के लिए षड्यंत्र रच रहा है जिसकी पुष्टि गांव वासियों के समक्ष टहरौली पुलिस ने जो जांच की उसमें स्पष्ट खुलासा हुआ है उधर गांव के ही लोगों ने गांव के दबंग जिसके हरिराम पुत्र पंखीलाल की पत्नी से गांव के जिस दबंग के अवैध संबंध हैं के विरुद्ध भी मुख्यमंत्री पोर्टल पर ग्राम के सतेन्द्र कुमार पुत्र लखन लाल पटेल ने 1 अगस्त 2022 को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया की गांव के पूर्व प्रधान के पति द्वारा सिद्ध बाबा मन्दिर के भवन और सिद्ध बाबा के पास पड़ी सरकार की नजूल की 1.943 हेक्टेयर कुल रकबा जिसकी भूमि संख्या 841, 852, 853 पर राजेन्द्र उर्फ राजू पटेल ने लगभग आठ और दस सालों से कब्जा कर लिया है। इस संबंध में गांव के लोगों ने पूर्व में भी राजस्व विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की थी जिसमें 22-2-2021 को उप जिलाधिकारी टहरौली को लेखपाल ने अपनी जांच रिपोर्ट में उक्त अवैध रूप से कब्जा की पुष्टि की थी और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देने की बात हुई कोई कार्यवाही ना होने से उक्त गांव का दबंग व्यक्ति पूरे गांव मैं अराजकता का माहौल बनाए हुए हैं और गांव वासियों से लेकर पुलिस प्रशासन तहसील प्रशासन को परेशान व गुमराह कर रहा है इसके संबंध में गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस अधिकारियों को भी शिकायत कर ऐसे लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की पहल की है गांव के प्रमुख लोगों में बनमाली अहिरवार, मथुरा प्रसाद, रामस्वरूप अहिरवार, धन सिंह पाल, अजुद्धि श्रीवास, बृजेंद्र, किशुन, हरिराम, चतुर्भुज, रतन, धर्मेंद्र, तुलाराम, जागेश्वर, रवि, सुरेश पांचाल, वीर सिंह पटेल, महेंद्र पटेल, कुंदन अहिरवार, सुल्तान पटेल, बालकिशुन पाल आदि लोगों ने संयुक्त रुप से हस्ताक्षर युक्त पुलिस विभाग के अधिकारियों को शिकायत की है गांव व क्षेत्र के लोगों ने इस संबंध में गांव में माहौल खराब करने वालों और मन्दिर व सरकारी भूमि में कब्जा करने वालों के विरुद्ध शीघ्र कार्यवाही की मांग की है।