
ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ के अंतर्गत ‘‘हर घर तिरंगा कार्यक्रम’’ के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में बताया गया कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम सम्पूर्ण देश में गरिमामयी रुप में मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के क्रियान्वयन हेतु गठित ‘‘राष्ट्रीय कार्यान्वयन समिति (एन0आई0सी0) द्वारा दिनांक 11 से 17 अगस्त के मध्य ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम अनुमोदित किया गया है। इसके अंतर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जाना है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उक्त कार्यक्रम में जनपद के समस्त नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से प्रचार-प्रसार हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूलों, बाजारों, उचित मूल्य की दुकानों, पुलिस थानों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों, परिवहन विभाग की बसो,ं स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया वेबसाइट आदि के माध्यम से जन-जागरुकता अभियान चलाया जाना है, जिसमें शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के विषय पर जागरुक करते हुए अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय झण्डा फहराये जाने हेतु शपथ दिलायी जाएगी। विकासखण्ड स्तर पर एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से उनके क्षेत्रों में समस्त घरों पर झण्डा फहराये जाने हेतु जनजागरुकता की जाएगी, प्रेस विज्ञप्ति, आलेख, होर्डिंग, पोस्टर्स, वाॅल पेन्टिंग्स, एल0ई0डी0 वैन आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाएगा,
जनपद में सभी मकानों एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने हेतु झण्डा निर्माण का कार्य स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से कराया जाएगा। जनपद में कुल 02 लाख 20 हजार घर हैं तथा 02 लाख घरों पर झण्डा फहराने हेतु लक्ष्य शासन से निर्धारित किया गया है।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि झण्डे के निर्माण में प्रयुक्त कपड़े एवं बनवाई की लागत की डीपीआर तैयार करायी जाए, साथ ही जनपद के लक्षित घरों पर झण्डा फहराने हेतु सभी सम्बंधित विभाग तैयारियां पूर्ण कर लें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गुलशन कुमार, उप जिलाधिकारी सदर मो0 आवेश, उपायुक्त एनएलआरएम रामसमुझ, ग्राम समाज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रामप्रवेश, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।