
झांसी : मा सदस्य डॉ कंचन जी जायसवाल, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा ब्लाक बबीना के सभागार में गया, जिसमें ब्लॉक स्तरीय समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
मा सदस्य द्वारा समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि जागरूकता शिविर एवं चौपाल के आयोजन के समय अपने अपने विभागीय पत्र साथ लेकर आएं एवं जन जागरूकता में शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करें।
कार्यक्रम के दौरान मा सदस्य द्वारा आंगनवाड़ी के माध्यम से गोद भराई एवं अन्नप्रश्न किया गया। कार्यक्रम समापन के दौरान श्री नंदलाल सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
साथ ही डॉ कंचन जयसवाल माननीय सदस्य द्वारा ग्राम रसोई के कस्तूरबा गांधी विद्यालय निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही जिला कारागार महिला बैरक का भी निरीक्षण किया।
इसके उपरान्त सर्किट हाउस सभागार झांसी में डॉ कंचन जायसवाल मा सदस्य, राज्य महिला आयोग द्वारा महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस जनसुनवाई में 07 मामले आये और मा सदस्य द्वारा गम्भीरता से सुना तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्त मामले प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जनसुनवाई के समापन के समय श्री नंदलाल सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी झांसी द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं जनसुनवाई का समापन किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती श्यामलता आनंद अपर जिलाधिकारी न्यायिक, श्री शशि भूषण अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, श्वेता कुमारी क्षेत्राधिकारी पुलिस, निलेश कुमारी थाना अध्यक्ष महिला थाना झांसी, श्री देवेंद्र कुमार निरंजन बाल विकास परियोजना अधिकारी मऊरानीपुर, रवि शंकर डिप्टी सीएमओ, श्रीमती पल्लवी सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी, श्री नीरज तिवारी कनिष्ठ सहायक महिला कल्याण विभाग, श्री सुखपाल सिंह वरिष्ठ सहायक समाज कल्याण, सुश्री प्रियंका गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी, श्री राधा रमन सिंह जिला समन्वयक महिला शक्ति केंद्र, श्रीमती प्रीति त्रिपाठी केंद्र प्रबंधक स्टॉप सेंटर, सुश्री दीपिका त्रिवेदी संरक्षण अधिकारी, श्री विक्की कुशवाहा सहित समस्त कर्मचारी /अधिकारी उपस्थित रहे।