
झाँसी। जोहरिया, दतिया जिले की जनपद पंचायत अखिया के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत वनवास के ग्राम जो हरिया में नेशनल हाईवे सड़क से से ग्राम सिहुली पहुंच मार्ग के आस -पास अपने खेतों पर रह रहे दर्जनों ग्रामीणों की पीड़ा को ग्राम पंचायत द्वारा कई बरसो से नही सुना जा रहा है,शासन की बिकास की घोषणाएं झूठी साबित हो रही है,जिसका ताजा उदाहरण ग्राम जोहरिया का है, जिस समस्या को दैनिक समाचार पत्रों में भी गत वर्ष प्रकाशित किया था परंतु उसके बाद भी अधिकारियों का इस समस्या की ओर ध्यान नहीं गया, महाराम यादव एवं उनके परिवार के कई बच्चे तथा अन्य लोग जो वर्षा ऋतु में उस कीचड़ में निकलने को मजबूर है, तथा खेतों पर जाने वाले किसान तथा मजदूरी करने वाले लोग जो उस रास्ते से जाते हैं, बहुत परेसान है ,जिला प्रशासन से ग्रामीणजनों की मांग है,कि तत्काल वर्षा ऋतु प्रारंभ होने से पहले नेशनल हाईवे मार्ग से होते हुए सिहुली पहुंच मार्ग का ग्राम नुंनबाहा की सीमा तक शीघ्रता से निर्माण कराया जाए जिससे स्कूल जाने वाले नौनिहालों ,बच्चों, किसानों और ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पडे,