
मा० मुख्य मंत्रीजी की प्रेरणा से इस वर्ष पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौधों का रोपण जन आन्दोलन के रूप में जन समाान्य, कृषक, समस्त सरकारी / गैर सरकारी संस्थाएं, सिविल सोसाइटी, एन०सी०सी०/ एन०एस०एस०, नेहरू युवा केन्द्र, युवक मंगल दल, महिला मंगल संगठन, विभिन्न क्लब, व्यापार मण्डल, किसान उत्पादक संगठनों, धार्मिक एवं शैक्षिक संस्थाओं, विभिन्न राजकीय विभागों के सहयोग से किया जा रहा है।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि अमृत वन महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 05 जुलाई 2022 को वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका लालन-पालन करें।
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संपूर्ण प्रदेश में 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आन्दोलन में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर वृक्षारोपण के इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता से पृथ्वी को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने में महान सहयोग प्रदान करें।
जनपद के समस्त सम्मानित महानुभाव, संस्थाओं एवं जन सामान्य से अपील की जाती है कि वह वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के नाम पर अपने घर, परिसर तथा समुचित स्थान पर में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाये तथा उसकी रक्षा की शपथ लें।