
गुरसरांय (झांसी)।आगामी ईद उल जुहा और बकरीद एवं अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर गुरसरांय में थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सभी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की गई। बैठक में थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि आवारा पशु कहीं घूमते दिखाई ना दे उन्हें गौशाला में व्यवस्था की जाए ,साथ ही खुले में कहीं कुर्बानी नहीं दी जाएगी, ना ही तेज लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जाएगा ।सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी।मस्जिद के अंदर ही अदा करें और शासन की गाइड लाइन का पूरी तरीके से पालन करें।
बैठक में गणमान्य नागरिकों ने साफ-सफाई तथा बिजली पानी की समस्याओं को भी रखा जिस के निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को कहा गया ।
बैठक में पेश इमाम सदर शहाबुद्दीन सिद्दीकी, इकराम खान, प्रेम अग्रवाल, सतीश चौरसिया, रमेश कुमार मौर्य ,प्रसिद्ध नारायण यादव, सतीश चौरसिया, गुलाब चंद्र जैन ठेकेदार ,अरविन्द्र पिपरैया,पार्षद रामेश्वर दयाल अग्रवाल ,पार्षद नितिन स्वामी, इकराम खान, नजीर माते, दीपक जैन, शंकर सिंह राजपूत ,सुनील गोस्वामी, रामनारायण पस्तोर, चक्रेश कुमार जैन, अरविंद पिपरैया,मनोज कुमार ,अलख प्रकाश शर्मा ,आत्माराम फौजी, अवधेश सिंह फौजी, डॉक्टर नसीर अहमद, रविंद्र कुमार जैन, लखनलाल ,मुमताज ठेकेदार, शिवम तिवारी, कमाल खान, रवि जैन, सुनील गोस्वामी आदि उपस्थित रहे। वहीं पुलिस स्टाफ सब इंस्पेक्टर कुलभूषण सिंह, अंकित पंवार, शेरपाल सिंह, महेश कुमार, कांस्टेबल शिव तिवारी, रणजीत पाल महिला कांस्टेबल आरती यादव, पूजा राठौर आदि पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।