
गुरसरांय/ बामौर/गरौठा (झांसी)। वन क्षेत्र बामौर गरौठा के तत्वाधान में शासन के दिशा निर्देश अनुसार 35 करोड़ वृक्षारोपण जन आंदोलन वन महोत्सव 2022 के तहत आज 2 जुलाई 22 को गरौठा तहसील समाधान दिवस के उपरांत तहसील परिसर में खाली पड़ी हुई जमीन पर जिला मुख्य विकास अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरि मीणा ने वन क्षेत्राधिकारी बामौर स्वामीदीन चौधरी राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वस्थ रखने का संदेश दिया।
वृक्षारोपण कर अधिकारियों ने बताया की पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बहुत जरूरी है।
क्योंकि ग्लोबल वार्मिंग तेजी से हो रही है इसलिए हम लोगों को आने वाली पीढ़ियों को बचाने के लिए वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना बहुत जरूरी है।
पर्यावरण सुरक्षा के लिए सभी लोग एक एक वृक्ष जरुर लगाएं
इस मौके पर उप जिलाधिकारी गरौठा क्षितिज द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा आभा सिंह, एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ललितेश नारायण त्रिपाठी सहित राजस्व विभाग कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद रहे|बताते चलें बामौर रेंज क्षेत्र अंतर्गत वन क्षेत्राधिकारी बामौर स्वामी दीन चौधरी का वृक्षारोपण महा अभियान में प्रतिवर्ष अब्बल स्थान रहता है और जिसके चलते समय गमाएं विना उन्होंने 15 जून के पहले ही पौधशाला से लेकर अपने वन क्षेत्र और सार्वजनिक जगहों को चिह्नित करके जहां एक ओर वृक्षारोपण के लिए गड्डे और पौधों की पर्याप्त व्यवस्था कर दी है वही दूसरी ओर मानसून भले ही 2 हफ्ते देरी से आया हो लेकिन तय समय में तैयारी होने के चलते वृक्षारोपण का महा अभियान शुरू हो गया है वहीं दूसरी ओर बामौर क्षेत्र की जो नर्सरी है वहां पौधों की बेहतरीन स्थिति होने से इस बार उत्तर प्रदेश शासन के विशेष निर्देशों का धरातल पर वृक्षारोपण और पौधों वृक्षों के रखरखाव की बेहतरीन स्थिति हो गई है बामौर गरौठा क्षेत्र में वन क्षेत्राधिकारी बामौर गरौठा स्वामी दीन चौधरी और उनकी वन विभाग की टीम इस समय दिन-रात वृक्षारोपण के महा अभियान में लगी हुई है जिसकी हर जगह प्रशंसा हो रही है।