
झाँसी। सुरक्षा सैनिक एवं जी.टी. ओ. भर्ती कैम्प 04 जुलाई को ब्लाक बबीना, 05 जुलाई को ब्लाक मऊरानीपुर, 06 जुलाई को ब्लाक बंगरा, 07 जुलाई को ब्लाक मोंठ, 08 जुलाई को ब्लाक बामौर, 11 जुलाई को विकास खण्ड गुरसरांय, 13 जुलाई को ब्लाक बड़ागांव और 14 जुलाई 2022 को ब्लाक चिरगांव जनपद झांसी में आठ दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन होगा
जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार ने सूचित किया है कि भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं जिला प्रशासन के सहयोग से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु भर्ती शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इण्डिया लि० जवासा नीमच द्वारा दिनांक 04 जुलाई 2022 को विकास खण्ड बबीना, 05 जुलाई को विकास खण्ड मऊरानीपुर, 06 जुलाई को विकास खण्ड बंगरा, 07 जुलाई को विकास खण्ड मोंठ, 08 जुलाई को विकास खण्ड बामौर, 11 जुलाई को विकास खण्ड गुरसरांय, 13 जुलाई को विकास खण्ड बड़ागांव और 14 जुलाई 2022 को विकास खण्ड चिरगांव, जनपद झांसी में आठ दिवसीय भर्ती शिविर का आयोजन प्रातः 10.30 से शाम 04 बजे तक किया जायेगा।जिला विकास अधिकारी यह भी सूचित किया है कि इस हेतु शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थी जिनकी योग्यता 10 वीं पास उम्र 21 से 37 वर्ष ऊँचाई 1.68 सेंटीमीटर बजन 55 किलो से 90 किग्रा हो, आवेदन कर सकते हैं। उक्त तिथियों में 10 वीं की अंकसूची की छायाप्रति दो फोटो एवं प्रोस्पेक्टम फॉर्म एवं विवरण पुस्तिका फीस 350 रूपये चयनित उम्मीदवार साथ लेकर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। इसमे 01 माह का प्रशिक्षण देकर 65 वर्ष की आयु तक की स्थाई नौकरी दी जायेगी। जैसे औद्योगिक क्षेत्रों मे झाँसी का किला खजुराहो का मंदिर, सांची स्तूप, दिल्ली का लाल किला एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक, एमपी, यूपी, गुजरात में 12 हजार से 18 हजार के मासिक वेतन पर रखा जायेगा। अन्य सुविधायें पी.एफ. पेंशन मेडिकल सुविधा, बीमा, एवं दो बच्चों की पढाई आइ.पी.एस. स्कूल देहरादून में करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क सूत्र- 6261092834 सम्पर्क कर सकते हैं एवं बेबसाइट www.ssciindia.com पर सर्च कर सकते है।