
झाँसी- परिवार के मध्य हुए विवाद का निस्तारण काउंसिलिंग के माध्यम से कराये जाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा जनपद के समस्त थानों पर परिवार परामर्श केन्द्र स्थापित किया गया है, जिसमें परिवार के दोनों पक्षों के विवादों का निस्तारण काउंसिलिंग के माध्यम से कराया जा रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन के क्रम में महिला थाना पर स्थापित परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्रों में 09 परिवारों के मध्य आपसी सहमति से विवाद का निस्तारण कराया गया। शेष प्रार्थना-पत्रों में आगे की तारीख दी गयी।
इस दौरान थानाध्यक्ष महिला थाना श्रीमती नीलेश कुमारी, समाज सेवी एवं शिक्षाविद् सुश्री नीति शास्त्री, उ0नि0 मंजू देवी, उ0नि0 ममता यादव ,उ0नि0 मंजू देवी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।