
झांसी- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी टहरौली विवेक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे वांछित / वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 89/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 मे चोरी गयी 06 बकरियो व एक अदद टाटा सफारी कार UP32DS3294 अभि0गण 1.राममिलन यादव पुत्र आशाराम नि0 भोजला थाना सीपरी बाजार उम्र करीब 35 वर्ष 2. शोएब पुत्र नवी अली उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ओरक्षा गेट बाहर रामगढ थाना कोतवाली जनपद झांसी के कब्जे से बरामद किया गया व अभि0गण को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया व अभि0 राममिलन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे राममिलन उपरोक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 90/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 01.07.22 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-89/22 धारा-379/411 IPC बनाम अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया गया था जिसमे दिनांक 02.07.22 को मुखबिर खास की सूचना पर चदंवारी नहर पटरी पर पर्त की तरफ 200 कदम दूरी पर समय करीब 3.15 बजे चोरी गयी 06 बकरियो व एक अदद टाटा सफारी कार UP32DS3294 अभि0गण 1.राममिलन यादव पुत्र आशाराम नि0 भोजला थाना सीपरी बाजार उम्र करीब 35 वर्ष 2. शोएब पुत्र नवी अली उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ओरक्षा गेट बाहर रामगढ थाना कोतवाली जनपद झांसी के कब्जे से बरामद किया गया तथा अभि0गण उपरोक्त को गिऱफ्तार किया गया । व मौके पर जामा तलाशी में अभियुक्त राममिलन उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । जिस पर अभि0 राममिलन यादव पुत्र आशाराम नि0 भोजला थाना सीपरी बाजार उम्र करीब 35 वर्ष के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 90/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
- प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र मोहन सिंह – थाना टहरौली झांसी
- उ0नि0 आशीष सिंह ——- थाना टहरौली झांसी
3.का0 539 अंकित सिंह — थाना टहरौली झांसी
3.का0 936 अमित कुमार —थाना टहरौली झांसी - का0 94 अतुल कुमार – थाना टहरौली झांसी
5.का0 1432 अंशू यादव – थाना टहरौली झांसी
पंजीकृत अभियोग –
- मु0अ0सं0-89/22 धारा-379/411 IPC थाना टहरौली जनपद झांसी
2.मु0अ0सं0 90/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
बरामदगी- 1.राममिलन यादव पुत्र आशाराम नि0 भोजला थाना सीपरी बाजार उम्र करीब 35 वर्ष 2. शोएब पुत्र नवी अली उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ओरक्षा गेट बाहर रामगढ थाना कोतवाली जनपद झांसी के कब्जे से 06 अदद बकरियाँ व एक अदद टाटा सफारी कार UP32DS3294 व अभि0 रामिलन उपरोक्त से एक अदद तमंचा 315 बोर व 5 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त –
- .राममिलन यादव पुत्र आशाराम नि0 भोजला थाना सीपरी बाजार उम्र करीब 35 वर्ष 2. शोएब पुत्र नवी अली उम्र करीब 18 वर्ष नि0 ओरक्षा गेट बाहर रामगढ थाना कोतवाली जनपद झांसी