
आज जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजना कार्यालय, झॉसी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक, सेवायोजन श्रीमती हिमांशु यादव उपस्थित पाई गई।
उन्होंने सर्वप्रथम समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच की, निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ सहायक श्रीमती रेनू श्रीवास आकस्मिक अवकास पर हैं,उन्होंने स्वयं उनके अवकाश प्रार्थना पत्र को देखा,जो कि स्वीकृत पाया गया। यह भी अवगत कराया गया कि चौकीदार मूलचन्द्र की ड्यूटी रात में रहती है एवं चतुर्थ श्री अनिल कुमार उदैनिया शासकीय डाक देने हेतु गये हैं। इसके अतिरिक्त समस्त कर्मचारी उपस्थित पाये गये। निर्देश दिए गए कि कार्यालय में एक भ्रमण पंजिका अनुरक्षित की जाए, जिसमें शासकीय कार्य हेतु कार्यालय छोड़ने से पूर्व विवरण अंकित किया जाए।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने कार्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि एक कक्ष में रखे हुए पानी के मटके के पास पानी फैल रहा है। निर्देश दिए गए कि साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। कार्यालय में समस्त अभिलेखों को व्यवस्था रखा जाए एवं नियमित साफ-सफाई कराई जाए।
उन्होंने कार्यालय के निरीक्षण के दौरान ऑनलाइन पंजीकरण एवं कम्प्यूटर कक्ष का भी भ्रमण किया एवं पाया कि उसकी दीवारों से पेण्ट की परत छड़ रही है। सहायक निदेशक, सेवायोजन द्वारा अवगत कराया गया कि दीवार सीलनयुक्त होने के कारण पेण्ट जगह-जगह से उखड़ रहा है। निर्देश दिए गए कि दीवार को ठीक कराकर उस पर रंगाई-पुताई कराई जाए। यह भी निर्देश दिए गए कि बारिस के मौसम आ चुका है एवं कार्यालय की समस्त छतों की साफ-सफाई करा ली जाए, ताकि जल जमाव के कारण शासकीय कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
औचक निरीक्षण में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।