
झाँसी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर में बने तम्बू में जन सुनवाई की जा रही थी । इसी दौरान जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रताप वर्मा आये और उन्होंने बताया कि जब वह शाम को मेहदी बाग़ में समय करीब 8:00 बजे अपने घर के पास टहल रहे थे कि तभी रास्ते में उन्हें रुपयों व जरूरी कागजात से भरा एक पर्स मिला है । जिसे वह उसके वास्तविक स्वामी को लौटाना चाहते हैं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उनकी इस ईमानदारी की सराहना करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा पर्स को खुलवाया गया जिसमें लगभग 10 हजार रूपये, 02 एटीएम कार्ड एवं अन्य जरूरी कागजात है । महोदय द्वारा पर्स में प्राप्त कागजात के आधार पर पर्स के वास्तविक स्वामी की जानकारी करायी जा रही है ।
महोदय द्वारा जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता की इस ईमानदारी सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की गयी । महोदय ने बताया कि सभी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।