
ललितपुर। जगन्नाथ रथ यात्रा पर ललितपुर में जगन्नाथपुरी की झलक नजर आएगी। इस आयोजन को भव्यता देने के लिए जगह-जगह तोरणद्वार बनाए जा रहे हैं। वहीं, रथ यात्रा के स्वागत की भी तैयारी शुरू हो गई हैं।
शुक्रवार को शाम 4 बजे श्री जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ अपने गरुण ध्वज रथ पर एवं भगवान बलभद्र जी अपने तल ध्वज रथ पर एवं बहन सुभद्रा अपने पद्म ध्वज रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगी। भगवान अपने भक्तों को दर्शन देकर कृतार्थ करेंगे। श्री जगदीश मंदिर समिति एवं श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव समिति द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसके तहत भगवान के भव्य रथों को तैयार किया गया है। संपूर्ण यात्रा मार्ग पर ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी।
इससे पहले प्रात: काल मंदिर में भगवान का भव्य अभिषेक पूजन एवं हवन होगा। दोपहर में भक्ति संगीत का आयोजन होगा। सायं काल भगवान के दिव्य विग्रह को गर्भ ग्रह से भक्ति भाव के साथ उनके रथों पर विराजमान करने के लिए निकाला जाएगा। रथों के आगे चांदी की झाड़ू से मंदिर समिति के पदाधिकारी सफाई करेंगे। तत्पश्चात मंदिर से यात्रा प्रारंभ होगी।
सांस्कृतिक दल रहेगा आकर्षण का केंद्र
इस वर्ष रथ यात्रा में विशेष रूप से इलाहाबाद का सांस्कृतिक दल आकर्षण का केंद्र रहेगा। भगवान राधा कृष्ण के मनमोहक नृत्य के साथ भगवान शंकर का तांडव नृत्य एवं हनुमान जी महाराज की भक्ति में नृत्य प्रस्तुत किए जाएंगे। भगवान महाकाल के झांझ और डमरु का भी मनमोहक प्रदर्शन होगा।
रथ यात्रा में बुंदेली छटा का होगा प्रदर्शन
उज्जैन की तोपों की भीषण गर्जना सुनाई देगी। वहीं, मध्य प्रदेश के सुप्रसिद्ध छपरा और रमतूला का वादन एवं बुंदेली दिलदिल घोड़ी का प्रदर्शन एवं काजल बैंड के सु-मधुर भजनों का गायन होगा। रथ यात्रा के मध्य रामराजा व्यामशाला की बहनों द्वारा भव्य प्रदर्शन किया जाएगा। रथ यात्रा को लेकर संपूर्ण नगर में आम भक्तों में भारी उत्साह नजर आ रहा है। पूरे नगर में श्रद्धालुओं द्वारा यात्रा के स्वागत करने के लिए होड़ मची हुई है।
वितरित होगा जगन्नाथ जी का भात
दिव्य आरती के तत्पश्चात भगवान जगन्नाथ का भात जिसके बारे में कहा जाता है की जगन्नाथ का भात जगत पसारे हाथ वितरित किया जाएगा।
श्री जगदीश मंदिर समिति के अध्यक्ष सुधांशु शेखर हुण्डैत ने आम जनमानस से रथ यात्रा में शामिल होने हेतु आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से यह यात्रा नगर की ऐतिहासिक यात्रा बन चुकी है। उन्होंने इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा सभी से की है। रथ यात्रा के समापन पर श्री जगदीश मंदिर के समक्ष भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन एवं दिव्य रूप से आरती होगी।