
गुरसरांय (झांसी)।नगर पालिका परिषद गुरसरांय 29 जून 2022 से 3 जुलाई 2022 तक सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण पुनः चक्करण तथा उसके संबंध में लगाए गए प्रतिबंध को प्रभावी तरीके से लागू कराए जाने के उद्देश के क्रम में आज दिनांक 30जून 2022 द्वितीय दिन नगर पालिका परिषद गुरसरांय द्वारा रैली निकाल कर नगर के प्रमुख बाजार पुराना बस स्टैंड, से गोविंद चौराहा बुधवार की हाट होते हुए बाल विद्या मंदिर तक सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रभावी नियंत्रण हेतु को महाशपथ अभियान का आयोजन किया गया जिसमें पालिका अध्यक्ष पंडित देवेश कुमार पालीवाल की अध्यक्षता में अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार के द्वारा नगर कें प्रमुख चौराहों पर दुकानदारों एवम उपस्थित अन्य नागरिकों को शपथ दिलाई गई साथ ही यह भी कहा अपने घर में पोलीथीन का बहिष्कार कर कपड़े के थैलो का उपयोग करें।
इस महाशपथ अभियान के कार्यक्रम में निर्माण लिपिक माहेश्वरी शरण बुधौलिया, योगेंद्र कुमार मिश्रा, सफाई निरीक्षक मोहनलाल, आशाराम प्रजापति कम्प्यूटर ऑपरेटर, जयनारायण कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रकाश नारायण, सर्वेश खरे, आमिर खान, राकेश लल्ला, सफाई नायक राजेश एवम अखिलेश, सफाई कर्मचारी रिंकू ,देवानंद आदि कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।