
झांसी- आज दिनांक 30 जून 2022 को जीआरपी अनुभाग झांसी के अर्दली पियून श्री बुद्धन 34 वर्ष की उत्कृष्ट सेवा के पश्चात सेवानिवृत्त हुए .इस अवसर पर जीआरपी लाइन झांसी में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इसमें पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी ,पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी झांसी, प्रतिसार निरीक्षक ,जीआरपी के अन्य पुलिस कर्मी एवं श्री बुद्धन के परिवारी जन उपस्थित रहे .पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी ने श्री बुद्धन के अनुशासन, कर्तव्य परायणता एवं अपने से कनिष्ठ को सदा सिखाते रहने के गुणों की सराहना की और पुलिस विभाग में उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद दिया. श्री बुद्धन को श्रीमद्भागवत गीता ,अंग वस्त्र ,छाता आदि भेंट किया गया एवं फूल मालाओं से सम्मानित किया गया.
