
पीठासीन अधिकारी राजस्व वाद प्रबन्धन प्रणाली की वेवसाइट पर सम्पूर्ण निर्णय अपलोड करें, अनुपालन न करने पर एसडीएम न्यायिक झांसी का स्पष्टीकरण
वाणिज्य कर विभाग के अरविन्द्र सक्सेना के विरुद्व शिकायतों के सम्बन्ध में पत्र भिजवाने के निर्देश
एआरटीओ जालौन की शिथिल कार्यप्रणाली पर नाराजगी, शासन को पत्र भिजवाने के निर्देश
वादकारियों को अनावश्यक न बुलाया जाये, निरीक्षण के दौरान पैरवी के अभाव में दाखिल खारिज के मुकदमें लम्बित न रखे जाये
31 मई तक हुये मृतकों की वरासत का 15 जुलाई तक प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिये जाये
मण्डल के जनपदों में भूमाफियाओं के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश
जल जीवन मिशन की पेयजल परियोजनाओं को समय से गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराने के निर्देश
सभी विभाग 100 दिन की कार्य योजना को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराये
शासन की मंशानुरुप भ्रष्टाचार मुक्त, जीरो टोलरेंस नीति पर कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश
अवैध खनन सम्बन्धी शिकायतों को गम्भीरता लेते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश
मण्डल में हल्दी, अदरक, तुलसी की खेती के लिये आच्छादन बढ़ाने के निर्देश
सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरुप प्रगति लाने के निर्देश
झांसीः मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में कर-करेत्तर राजस्व, कानून व्यवस्था तथा विकास भवन सभागार में विकास कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों के निस्तारण में शिकायतकर्ता की संतुष्टि आवश्यक है। उन्होने कहा कि आईजीआरएस पर प्राप्त जन शिकायतों का गुणवत्तापरक समयबद्व निस्तारण सुनिश्चत कराये।
मण्डलायुक्त ने पीठासीन अधिकारी राजस्व वाद प्रबन्धन प्रणाली की वेवसाइट पर सम्पूर्ण निर्णय अपलोड करें। उन्होने समीक्षा के दौरान पाया कि उपजिलाधिकारी न्यायिक झांसी द्वारा इसका अनुपालन नही किया गया है। इस पर कड़ी नारजगी व्यक्त करते हुये एसडीएम न्यायिक झांसी का स्पष्टीकरण के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने वाणिज्य कर विभाग की समीक्षा के दौरान पंजीकरण बढ़ाने के साथ ही प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। सचल दल के अरविन्द्र सक्सेना के विरुद्व कार्यप्रणाली में शिकायतों के सम्बन्ध में शासन को पत्र भिजवाने के निर्देश दिये।
जनपद जालैान में परिवहन विभाग की प्रगति अपेक्षित न होने पर जिलाधिकारी जालौन द्वारा एआरटीओ जालौन की शिथिल कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में अवगत कराय जाने पर मण्डलायुक्त ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये शासन को पत्र भिजवाने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि निरीक्षण के समय नायब तहसीलदार व तहसीलदार यह सुनिश्चित करें कि पैरवी के अभाव में दाखिल खारिज के मुकदमें लम्बित न रखे जाये और वादकारियों को अनावश्यक न बुलाया जाये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि 31 मई 2022 तक हुये मृतकों की वरासत का 15 जुलाई 2022 तक लेखपाल के माध्यम से प्रमाण पत्र अवश्य प्राप्त कर लिये जायें।
मण्डलायुक्त ने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर, जालौन में भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होने अवैध कब्जा हटवाने के बाद की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिये वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने तीनों जनपदों में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल परियोजनाओं का कार्य समय से गुणवत्तापूर्ण तथा पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देशों का सर्वाेच्च प्राथमिकता पर अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने कहा के सभी विभाग 100 दिन की कार्य योजना को सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रखते हुए अनुपालन सुनिश्चित करायें। उन्होने शासन की मंशानुरुप भ्रष्टाचार मुक्त, जीरो टोलरेंस नीति पर कार्य करने हेतु सभी अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को तैनाती स्थल पर ही निवास सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में प्रमाणप्रत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने उप निदेशक उद्यान को निर्देश दिये कि मण्डल में हल्दी, अदरक, तुलसी की खेती के लिये आच्छादन बढ़ाने हेतु शासन को पत्र प्रेषित किया जाये। इसी क्रम में जिलाधिकारी झांसी श्री रविन्द्र कुमार ने खजूर तथा अनार के लिये मण्डल की जलवायु की उपयोगिता के दृष्टिगत शासन को प्रस्ताव भिजवाने का सुझाव दिया।
लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माण कार्याे में गुणवत्ता, समयबद्वता पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है, कार्याे में गति प्रदान करने समयानुसार कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने झांसी, ललितपुर, जालौन में निर्माणाधीन सड़क एवं पुल निर्माण कार्याे की समीक्षा करते हुये निर्धारित समय के अन्तर्गत कार्य पूर्ण कराने के लिये सम्बन्धित विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त डॉ अजय शंकर पाण्डेय ने कमिश्नरी सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुये सभी विभागों को लक्ष्य के अनुरुप प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि यदि लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण नहीं है तो रणनीति बनाते हुए लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित करें उन्होंने विभागों को प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाए जाने के भी निर्देश दिए।
मण्डल में शान्ति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करते हुये असामाजिक तत्वों के विरुद्व कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये। उन्होने छोटी से छोटी घटनाओं को भी गम्भीरता से लेने के निर्देश दिये। उन्होने सम्पत्ति जब्तीकरण गैंगस्टर, एनएसए के सम्बन्ध में विस्तार से समीक्षा करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने स्टाम्प रजिस्ट्रेशन बढ़ाने, विद्युत चोरी रोकने, सिंचाई विभाग की स्प्रिकंलर योजना को जल्द पूर्ण कराने, कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रम को गति प्रदान करने, किसान सम्मान निधि, निराश्रित गौवंशों को गौशालाओं में व्यवस्थित कराने, तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराने, अवैध खनन पर पूर्ण अंकुश लगाने, निर्माण कार्याे को समय से पूर्ण कराने, हैण्डपम्प रिबोर, राशन वितरण, पेयजल व्यवस्था, कन्या सुमंगला योजना, रानीलक्ष्मीबाई सम्मान कोष सहित कर करेत्तर, मुख्यदेय वसूली की समीक्षा कर तेजी लाने के निर्देश दिये।
कमिश्नरी में बैठक के दौरान जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी ललितपुर श्री आलोक सिंह, जिलाधिकारी जालौन श्रीमती चॉदनी सिंह, सीडीओ झांसी श्री शैलेष कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन श्री सर्वेश कुमार दीक्षित, डीएफओ वीके मिश्र, संयुक्त विकास आयुक्त श्रीमती मिथिलेश सचान, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री एसएन त्रिपाठी सहित तीनों जनपदों के एसएसपी, सीडीओ, एडीएम, आरटीओ, विद्युत, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, जल निगम सहित विभिन्न विभागों के मण्डलीय वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।