
झाँसी। थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत सास-बहू के मध्य हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने आए व्यक्ति को चोट लग जाने तथा उपचार हेतु ले जाने पर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर देने के संबंध में थाना प्रेमनगर क्षेत्रांतर्गत हरिजन बस्ती, हँसारी में श्रीमती अंकिता पत्नी गोलू उर्फ रवि तथा उसकी सास श्रीमती सखी पत्नी गोकुल अहिरवार के मध्य झगड़ा हो रहा था। बगल में रहने वाले श्री इंदल अहिरवार पुत्र प्रभुदयाल उम्र करीब 50 वर्ष द्वारा बीच बचाव किया जा रहा था। इसी दौरान गोलू उर्फ रवि पुत्र गोकुल द्वारा इंदल उपरोक्त को धक्का दे दिया गया, जिससे उनके सिर में चोट आ गयी। इंदल उपरोक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम एवं अन्य अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। शांति एवं कानून व्यवस्था संबंधी स्थिति सामान्य है।