
बुंदेलखंड बुलेटिन
गरौठा- जहां योगी सरकार अपराधियों पर लगाम कसने का काम कर रही है वही चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं मामला कस्बा गरौठा में ककरवई तिराहे पर स्थित पेट्रोल पंप पर 24 25 तारीख की मध्य रात्रि का है जहां दो युवकों ने पेट्रोल पंप के अंदर घुस कर दिया चोरी को अंजाम दोनों व्यक्तियों की तस्वीर हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद है। पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैनों ने बताया मध्य रात्रि मैं हम लोग गाड़ी में डीजल डाल रहे थे उसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आए और अंदर ऑफिस में घुस के दो मोबाइल और पैसे चुरा कर रफूचक्कर हो गए जब सेल्समैनों ने अंदर जाकर देखा वहां से मोबाइल और पैसे गायब मिले हैं जब सीसीटीवी खंगाला गया तो पूरी घटना सामने आ गई वहीं पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए जल्द चोरी का खुलासा करने मांग की
गरौठा से बुंदेलखंड बुलेटिन संवाददाता कल्लू वर्मा की रिपोर्ट