
बुन्देलखण्ड बुलेटिन।।
ललितपुर। वृक्षारोपण महा अभियान 2022 की तैयारियों को लेकर जोनल समीक्षा बैठक शुक्रबार को होटल आर्यन इन में मुख्य वन संरक्षक बुन्देलखण्ड़ जोन पी०पी०सिंह झांसी की अध्यक्षता में कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य वन संरक्षक द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। वन संरक्षक चित्रकूट धाम वृत्त बांदा एन०के०सिंह ने अपने उद्धबोधन में कहा कि बुन्देलखण्ड़ क्षेत्र में बीज बुआन कार्य का उपयोक्त समय 15 जून से 30 जून है। इसी के अन्तर्गत बोनानाली की हाफफिलिंग कराकर बीज बुआन कार्य पूर्ण कर लिया जायें एवं वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये।
वृक्षारोपण-2022 की तैयारी के सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी झांसी द्वारा नगर वन योजना के तहत होने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक बताया गया प्रभागीय निदेशक डी०एन० सिंह ललितपुर ने बोना नाली एवं सुरक्षाखाई (हाफफिलिंग एवं बीजबुआन) के सम्बन्ध में विस्तृत पूर्वक बताया गया। बोनानालियों एवं सुरक्षाखाई की दरेसी एवं बीज बुआन वृक्षारोपण के पूर्व कर लें, जिससे बीज समय से अंकुरित हो सकें। प्रभागीय वनाधिकारी उरई द्वारा अवगत कराया गया कि अन्य विभागो को पौध वितरण हेतु इन्डेट जारी करने की कार्यवाही समय से पूर्ण कर लें। प्रभागीय वनाधिकारी चित्रकूट द्वारा फलोंद्यान योजना के बारे में बताया गया। प्रभागीय वनाधिकारी बांदा द्वारा शक्तिवन योजना के तहत होने वाले वृक्षारोपण के सम्बन्ध विस्तृत जानकारी दी एवं प्रभागीय वनाधिकारी महोबा द्वारा अमृत वन/अमृत सरोवर के सम्बन्ध में सभी को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। मुख्य वन संरक्षक द्वारा बुन्देलखण्ड़ जोन के सभी उपस्थित प्रभागीय वनाधिकारियों, उप प्रभागीय वनाधिकारियों एवं समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों को अमृत वन योजना की तैयारियों के सम्बन्ध में प्रदेश में बुन्देलखण्ड़ जोन की रैकिंग के दृश्टिगत प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा गया कि इसी भांति सभी लोग मनयोग वर्शाकाल 2022 में होने वाले वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु वृक्षारोपण सम्बन्धी कार्यो को समय से निश्पादित करें। जिसके साथ यह भी कहा गया है कि जो अन्य राजकीय विभागो द्वारा कराये जाने वाले गड्डा खुदान व पी0एम0एस0 पोर्टल पर अपलोड किये जाने की कार्यवाही दिनांक 25 जून तक पूर्ण करा लें। इस कार्य हेतु अपने-अपने जनपद के अन्य राजकीय विभागो के साथ वहत समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिये गये है। जो प्रचलित अग्रिम मृदा कार्यो के रियल टायम माॅनीटिंग जीयो टेंगिग तथा नर्सरी मेनेजमेन्ट सिस्टम को सुद्धण बनाकर अमृत वन, अमृत सरोवर, फलोद्यान, षक्तिवन की स्थापना हेतु साईट स्पेषिफिक प्लान तैयार कर वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2022 को सफल बनाने का आहवान करते हुये उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रेरित कर तकनीकी विषय पर मार्ग दर्षन प्रदान किया।
बैठक में वन संरक्षक चित्रकूट धाम वृत्त बांदा एन०के०सिंह , प्रभागीय वनाधिकारी झांसी वी०के०मिश्रा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर, डी०एन०सिंह , प्रभागीय वनाधिकारी उरई जे०पी०एन०तिवारी,प्रभागीय वनाधिकारी हमीरपुर यू०सी०राय, प्रभागीय वनाधिकारी महोबा संजय कुमार मल्ल, प्रभागीय वनाधिकारी बांदा संजय अग्रवाल, प्रभागीय वनाधिकारी चित्रकूट आर०के०दीक्षित, उप प्रभागीय वनाधिकारी ललितपुर ज्ञान सिंह ,एवं बुन्देलखण्ड़ जोन के अन्य उप प्रभागीय वनाधिकारी व समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारी उपस्थित रहें। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग ललितपुर डी०एन०सिंह द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुये बैठक का समापन किया।