
बुन्देलखण्ड बुलेटिन।।
महोबा : भारत सरकार द्वारा भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया में पुरानी पद्धति को समाप्त कर अग्नीपथ नामक एक नई योजना लाए जाने को लेकर समूचे देश के युवाओं में जबरदस्त आक्रोश पनप रहा है यही कारण है कि युवाओं ने केंद्र सरकार की इस नई भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाते हुए जगह-जगह आगजनी तोड़फोड़ व उपद्रव करते हुए अपना विरोध जता रहे हैं जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन व बुंदेलखंड किसान यूनियन ने एकजुट होकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच अग्नीपथ के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप योजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है ।
महोबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर में बैठे भारतीय किसान यूनियन और बुंदेलखंड किसान यूनियन के सैकड़ों किसानों ने नारेबाजी करते हुए सरकार से इस योजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि देश में जवान और किसान एक दूसरे का हाथ बढ़ा कर देश को सवारने व रक्षा करने में सदैव तत्पर रहते हैं । ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा नई अग्निपथ योजना को लाकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है । जिसको लेकर बीते कई दिनों से जगह-जगह तोड़फोड़ आगजनी व युवाओं द्वारा तोड़फोड़ की घटनाएं प्रकाश में आ रही हैं । सरकार को अग्निपथ योजना को तत्काल प्रभाव से बंद कर देना चाहिए जिससे कि युवा अपने आप को ठगा महसूस ना कर सकें |