
बुन्देलखण्ड बुलेटिन।।
मऊरानीपुर। ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक तहसील सभागार में ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह परिहार एवं ब्लाक प्रमुख बंगरा भारती आर्य के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी उमेश शुक्ला ने बताया कि सतर्कता समिति सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत होने वाले खाद्यान्न में बनाए जाने वाले राशन कार्ड, प्राथमिक विद्यालय के मध्यान भोजन, अति कुपोषित बच्चों के परिवार के राशन कार्ड बनाए जाने को लेकर विचार-विमर्श किया। ब्लॉक प्रमुख भारती आर्य ने राशन विक्रेताओं द्वारा की जा रही घटतौली पर निगरानी रखने की बात कही। आईसीडीएस आंगनवाड़ी के तहत वितरण खाद्यान्न पर मिल रही शिकायतों के चलते सीडीओपी से सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। बैठक में एमबीएसए से मध्यान भोजन की गुणवत्ता व मात्रा पर ध्यान रखने व बारिश के मौसम में बच्चों को गुणवत्ता युक्त भोजन वितरित कराए जाने के निर्देश दिए। सतीशचंद्र दीक्षित ने राशन कोटेदारों को गोदाम से तौल कर माल दिए जाने की बात कही। मऊरानीपुर तहसील में 38 उचितदर विक्रेता, जन सुविधा केंद्र के चयनित हुए हैं। वह अब गांव में राशन वितरण करेंगे। इन्हें तहसील सभागार में ट्रेनिंग दी जाएगी। बैठक में तहसीलदार मनोज कुमार, सीडीपीओ देवेंद्र निरंजन, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर आर जी संखवार, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी राजेश गौतम सहित आदि लोग उपस्थित रहे।