
बुन्देलखण्ड बुलेटिन।।
◆ एसपी निखिल पाठक ने मामले का खुलासा करते हुए पति को भेजा जेल
ललितपुर। थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेरा में गांव के बाहर रह रहे 25 बर्षीय पति मुलु कुशवाहा पुत्र स्व. किशन लाल कुशवाहा और पत्नी श्रीमती सपना कुशवाहा के बीच किसी बात को लेकर गुरुवार को हुए आपसी विवाद में दोनों के बीच काफी कहासुनी हुई थी। इस कहासुनी से आक्रोशित होकर पति ने अपनी ही पत्नी की धारदार कुल्हाड़ी से घर में ही हत्या कर दी थी और उसके शव को आग के हवाले कर दिया था। इसके बाद वह अपने 3 बर्षीय लड़का और करीब 25 दिन की लड़की दोनों मासूम बच्चों को लेकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने जनपद की ही सीमा से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अन्यत्र भागने का प्रयास कर रहा था । इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पति को जेल भेज दिया है और दोनों ही मासूम बच्चों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है। मामला थाना बानपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेरा का था।
यह था मामला:- मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तेरा निवासी मुलु कुशवाहा ने करीब 3 वर्ष पूर्व सामाजिक नियमों को ताक पर रखकर अपने ही सगी मौसी की लड़की सपना से प्रेम विवाह कर लिया था । जिस कारण उसे समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था और वह गांव के बाहर अपना घर बनाकर रह रहा था । इस 3 वर्ष के दौरान उसके यहां दो संतान हुई, जिसमें बड़ा लड़का करीब 3 वर्ष का और छोटी बच्ची अभी हाल ही में 20 दिन की थी । ग्रामीणों की मानें तो दोनों पति-पत्नी के बीच किसी ना किसी बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता रहता था और इसी घरेलू कलह से दोनों ही पति पत्नी के बीच अनबन चल रही थी। बुधवार की देर रात भी दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद आक्रोशित पति ने गुरुवार की सुबह-सुबह ही अपनी पत्नी की धारदार कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी और उसके शव को घर में ही आग के हवाले कर दिया था तथा अपने ही दोनों मासूम बच्चों को लेकर मौके से रफूचक्कर हो गया था। जब वहां से गांव के कुछ राहगीर गुजरे तो उसके घर से काफी धुआं उठ रहा था और दुर्गंध भी आ रही थी । जब ग्रामीणों को शक हुआ तो उन्होंने इस बात की सूचना थाना बानपुर पुलिस को दी । थाना बानपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वहां का नजारा देखा तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गई । वहां पर अध जली हालत में महिला का शव पड़ा हुआ था और पति बच्चों के साथ घर से गायब था एवं हत्या में प्रयुक्त रक्त से सनी हुई कुल्हाड़ी भी वही पड़ी हुई थी। मौके की नजाकत को समझते हुए उन्होंने तत्काल आला अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद एसपी निखिल पाठक और और अपर एसपी गिरजेश सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था। तत्पश्चात मायके पक्ष की तहरीर पर उक्त मामले को धारा 302 में पंजीकृत कर हत्यारे की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस की छापामार कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हत्यारे पति को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह कोतवाली महरौनी के अंतर्गत ग्राम लरगन निवासी अपनी बड़ी बहन श्रीमती लक्ष्मी के यहां अपने दोनों बच्चों को छोड़कर फरार होने का प्रयास कर रहा था। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि पत्नी की हत्या करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से दोनों ही बच्चों को बरामद कर चार लाइन के हवाले किया गया है। माननीय न्यायालय के फैसले के बाद दोनों ही बच्चों को परिवार के किसी सदस्य को सौंप दिया जाएगा और पति को जेल भेजा जा रहा है। हत्यारे को गिरफ्तार करने वाली टीम में बानपुर थानाध्यक्ष अनुज सिंह गंगवार, उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील, खान उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक बृजेश कुमार ,कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल जाहिद अली सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहे।