
बुन्देलखण्ड बुलेटिन।।
कदौरा/जालौन। यूनोप्स व नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग, जालौन के तत्वावधान में “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर विकास खंड कदौरा के ग्राम इटौरा बावनी, निस्वापुर ग्रामपंचायत में योग शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें संबंधित ग्रामपंचायत के ग्रामप्रधान ,पानी समिति के सदस्य एवं गांव के अनेकों ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया।
ग्राम इटौरा बावनी में ग्राम प्रधान राजकुमार द्वारा उपस्थित लोगो को बताया कि नियमित योग के द्वारा मानव अपने शरीर को स्वस्थ्य एवं निरोगी रख सकता है । यूनोप्स के जिला सलाहकार देवेन्द्र गाँधी द्वारा कहा कि जल ही जीवन है। शुद्ध पेयजल से मानव का शरीर स्वस्थ रहता है । समाज के हर व्यक्ति का स्वस्थ्य रहना जरूरी है। ग्राम रोजगार सेवक विष्णु कुशवाहा द्वारा योग करवाया गया।
ग्राम निस्वापुर में यूनोप्स द्वारा योग करवाते हुए हर व्यक्ति को स्वस्थ्य रहने और नियमित योग करने पर जोर दिया। इस दौरान चंद्र शेखर ने योग करवाया। प्रमोद कुमार, मुनीम, मंगला निगम, संकेत, गौरव, महेंद्र, आशाराम, गंगाराम, शिवशरण, जमुनिया आदि प्रमुखरुप से मौजूद रहे।