
बुन्देलखण्ड बुलेटिन । ।
झांसी- आज दिनांक 21 जून 2022, अंतराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् झांसी इकाई के बैनर तले, पीएसी गेट नंबर एक के सामने श्री हनुमान मंदिर, राजगढ़ (बिजौली) झांसी के प्रांगण में, योग शिक्षक नायब सूबेदार राकेश राजपूत (सेवा निवृत) के सानिध्य में योग कार्यक्रम सुबह 5.45 से 7 बजे तक संपन्न हुआ जिसने योग शिक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार के यौगिक क्रियाओं को दर्शाया गया तथा कराया गया । इस योग कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक तथा उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। इस योग कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक देवेश खरे, एसएस प्रसाद, नरेंद्र पाल, सदाशिव, आर एस सचान, विजय बहादुर सचान, राणा प्रताप, सी के पांडे के अलावा कुछ सिविलियन भाइयों श्री केके शाक्य, श्री संजय आनंद, श्री राजेंद्र राय, श्री मनीष बाबू राय, एवं भंवर राजपुत ने भी भाग लिया । अंत में महासचिव एक्स सार्जेंट देवेश खरे ने योग के नियमित करने के फायदे बताए और धन्यवाद दिया। कार्यक्रम की कुछ झलकियां प्रस्तुत है
