
बुन्देलखण्ड बुलेटिन।।
झाँसी। गरौठा के ग्राम सिमरधा मै*आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया *जिसमें ग्राम के तमाम संभ्रांत नागरिकों के द्वारा किया गया जैसे कि पंडित श्री अजय पटेल विनोद राजपूत जी मोनू लंबरदार जी राकेश तिवारी जी गोविंद राजपूत जी रामजी तिवारी जी कमलेश बापू राजू श्रीवास जिसमें नाना प्रकार की आसन लगवाई गई और बताया गया की करो योग रहो निरोग जिसका नेतृत्व योगाचार्य गोविंद नारायण राजपूत जी द्वारा किया गया