
बुन्देलखण्ड बुलेटिन ।।
** जनपद के ध्यानचंद स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम में शामिल हुए प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि,अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य जन
** भौतिकता के युग में हम पाश्चात्य संस्कृति को अपनाते जा रहे हैं, जो जीवन के लिए है अत्यन्त घातकः प्रभारी मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी
** व्यक्ति को सूर्यादय के पूर्व उठना चाहिए, नियम, संयम को अपने जीवन में अत्यधिक महत्व देना चाहिए
** ‘‘जहां योग है, वहां निरोग है‘‘ भारत के प्राचीनतम विज्ञान को आज दुनिया ने भी अपना लिया है

झाँसी- योग भारतीय संस्कृति एवं परंपरा की एक अमूल्य देन है, हमारे प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी ने भारतीय परंपरा एवं संस्कृति में छिपे इस अद्भुत दर्शन को न केवल वैश्विक रूप दिया अपितु जन-जन के जीवन के अभिन्न अंग के रूप में स्थापित करने में भी मदद की, इसी दिवस की महत्ता की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए पूरे विश्व में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जनपद झांसी में भी योग दिवस को भव्य तरीके से मनाया गया। जनपद के विभिन्न भागों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री औद्योगिक विकास श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी की उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलित कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत आतिथ्य परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस मौके पर बोलते हुए माननीय मंत्री औद्योगिक विकास श्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जी ने कहा कि आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भारत की प्राचीनतम हमारे ऋषि-मुनियों द्वारा दिया गया एक विशेष उपहार है योग, आज आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में योग दिवस को जो मान्यता मिली है और हम लोगों ने बचपन से ही पड़ा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है निश्चित रूप से “करें योग रहे निरोग” हमारे ऋषि-मुनियों ने बताया था।
आज यह जन जागरण का अभियान जैसा रूप ले चुका है और योग से कसरत करने से शरीर स्वस्थ होता है। योग करने से जो अंदर से ताकत मिलती है उससे हम कोई भी असंभव काम कर सकते हैं, उन्होंने कहा की मैं अपनी ओर से अपनी सरकार की ओर से सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की ओर से अपने देशवासियों को विशेष रूप से मैं झांसी मंडल के प्रभारी मंत्री के रूप में सभी निवासियों को योग दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने अंतरराष्ट्रीय आठवें विश्व योग दिवस की जानकारी देते हुए योग के महत्व को बताया और कहा कि यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि अष्टांग योग योगा के आठ अंग है। जिसका अभ्यास हमारी भारतीय सभ्यता में हजारों वर्ष से किया जा रहा है और इसी का परिणाम है कि यहां शरीर,मन और आत्मा या इसे मन कर्म और वचन कहे, इसकी समानता में जोड़ दिया जाए, और यही सही अर्थ में योग है। योग का अर्थ है जोड़ मतलब एक साथ लाना, मतलब जो हम सोचते हैं जो हम बोलते हैं और जो हम करते हैं अगर यह तीनों एक साथ होंगे तो हमारे जीवन में और हमारे दिन प्रतिदिन के स्वास्थ्य में भी सकारात्मक असर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि आज 21 जून 2022 आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। इसके थोड़ी से इतिहास में जाएं तो 2014 में माननीय प्रधानमंत्री जी ने पदभार ग्रहण करने के पश्चात ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की सभ्यता के इस अभिन्न अंग योग को योग दिवस में घोषित करने की मांग की थी। जिसका परिणाम है कि (यूनाइटेड नेशन) संयुक्त राष्ट्र संघ में 21 जून 2015 को सर्वप्रथम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया और 2015 से प्रत्येक वर्ष 21 जून को योग दिवस मनाया जाता है पूरी दुनिया में मनाया जाता है। आज 21 जून 2022 है आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है जिसमें माननीय प्रधानमंत्री जी, माननीय मुख्यमंत्री जी सहित गांव-गांव में शहर-शहर में हर एक जगह योगाभ्यास किया गया है।
उन्होंने जनपद में अमृत महोत्सव के अंतर्गत आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि इसके पहले भी 14 जून से ही योग सप्ताह के अंतर्गत लगभग 01 सप्ताह से योगाभ्यास किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिर्फ आसन और प्राणायाम पर फोकस ना करें योगा के आठ अंग हैं नियम से अनुपालन करें तो शरीर मन हमेशा स्वस्थ रहेंगे।
इस अवसर अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।