
बुन्देलखण्ड बुलेटिन ।।
युवाओं को किसी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल न होने, भ्रामक तथ्यों से बचने व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु की गई अपील
अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न संगठनों द्वारा भारत बंद किये जाने के आह्वान के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोबा सुधा सिंह के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम, समस्त क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ ‘अग्निपथ स्कीम’ के विरोध के दृष्टिगत दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ अपने-अपने सर्किल व थाना क्षेत्र में भ्रमणशील होकर रेलवे स्टेशनों, रोडवेज बस स्टैंड, सरकारी प्रतिष्ठान व अन्य स्थानों पर पैदल मार्च कर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं एवं आमजनमानस के साथ संवाद कर अग्निपथ स्कीम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए विरोध प्रदर्शन व उपद्रव से दूर रहकर जनपद की कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था को सुदृढ एवं सुरक्षित बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई, साथ ही अन्य युवाओं व आम लोगों को अग्निपथ स्कीम के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने के हेतु प्रेरित किया गया, युवाओं को अग्निवीर सेना भर्ती नई योजना के संबंध में भर्ती होने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसके उपरान्त युवाओं में “अग्निवीर” बनने की उत्सुकता देखी गई, साथ ही जनपदीय पुलिस टीम द्वारा युवाओं को आश्वस्त कराया गया कि महोबा पुलिस व प्रशासन जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध है ।
