
बुन्देलखण्ड बुलेटिन ।।
बरुआसागर(झांसी)-अग्निपथ योजना को लेकर समूचे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।जिसके मद्देनजर झांसी एसएसपी शिव हरी मीणा द्वारा सभी थानेदारों को चोकसी बरतने के निर्देश दिए हैं।सोमवार को क्षेत्राधिकारी टहरोली ने नेतृत्व में थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत ने समूचे थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।रेलवे स्टेशन की चौकसी बढ़ा दी गई है। अन्य स्थानों पर अग्निपथ योजना का विरोध देखते हुए सीओ टहरोली,थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस फोर्स ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह व थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में रेलवे पुलिस बल व स्थानीय पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रतिकूल परिस्थिति से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया। संपूर्ण स्टेशन परिसर का भ्रमण कर निरीक्षण किया। आरपीएफ के सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस बाबत जरूरी निर्देश दिए गए। पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कन्ट्रोल रूम से की जा रही है। अग्निपथ योजना के विरोध के दृष्टिगत जनपद में सभी महत्वपूर्ण स्थानों, प्रत्येक चौराहों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों आदि पर पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है।