
बुन्देलखण्ड बुलेटिन।।।
गुरसरांय (झांसी)।आज नगर पालिका परिषद गुरसरांय द्वारा पालिका अध्यक्ष पंडित देवेश कुमार पालीवाल के आदेशानुसार अधिशासी अधिकारी अरविंद कुमार की उपस्थिति में रामनगर रोड पावर हाउस के पास कान्हा गौशाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन उपरांत मनोज कुमार जैन उर्फ बंटी ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है इस अवसर पर वरिष्ठ लिपिक सोनू यादव बक्शी, निर्माण लिपिक माहेश्वरी शरण बुधौलिया, योगेंद्र मिश्रा, मोहनलाल सफाई निरीक्षक, आसाराम प्रजापति कंप्यूटर ऑपरेटर, जय नारायण कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रकाश नारायण दीक्षित, शालू गोस्वामी, अबरार सिद्दीकी, राकेश लल्ला, सफाई नायक राजेश, सफाई कर्मचारी रिंकू, देवानंद आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।