
बबीना । बुंदेलखंड बुलेटिन ।
थानेदार ब्रजेश बहादुर सिंह के कार्यकाल में बबीना थाना क्षेत्र में लोग अमन चैन व सौहार्द्र बनाये हुए हैं। वहीँ कुछ लोगों को अमन चैन से रहना रास नहीं आ रहा ! रही शोशल मीडिया में आजकल अवैध खनन,जुआ,सट्टा व शराब बिक्री की कहीं कोई शिकायत प्रमाणित नहीं है। कुछ लोग सरल व साफ छवि के पुलिस अधिकारियों को धूमिल करने की साजिश रचते रहते हैं। आज की स्मार्ट जनता सही गलत समझ लेती है। कोई भी सही व प्रमाणित सूचना मिलने पर बबीना पुलिस टीम हरकत में आ जाती है और कार्यवाही लॉकअप तक पहुंचती है। बबीना थानेदार को कइयों बार किसी छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना मिलने पर भागते दौड़ते देखा गया है। बीबी सिंह की कार्यशैली ज्यादातर अच्छी सोच के लोगों को प्रभावित किये हुए है,जो लोग क्राइम में विश्वास करते है उनके लिए बीबी सिंह जैसे पुलिस अफसर नापसंद आते है।
थानाध्यक्ष ब्रजेश बहादुर सिंह की लोकप्रियता के साथ टीम में कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर आदेश कुमार राना,सब इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा के साथ अन्न पुलिस कर्मी भी शामिल है। कोई भी खबर सत्य पुष्टि सहित होनी चाहिए जिसका जबाब दिया जा सके आधी अधूरी खबरे कुछ और ही बयां करती है। खबरें पुलिस विभाग या अन्य विभाग की कमियाँ या उनकी उपलब्धि हो निष्पक्ष खबरों से ही जनता का झुकाव होता है। लेखनी का अपना सम्मान है उसे यथावत स्थिति में बनाये रखने के लिए प्रयास,धैर्य और संतोष की आवश्यकता होती है।
पत्रकारिता धर्म,जाति और राजनीति से प्रेरित भी नहीं होनी चाहिए ।