
झांसी।।बुन्देलखण्ड बुलेटिन ।
गरौठा ।। आज तहसील गरौठा में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार एवं उपजिलाधिकारी जितेंद्र सिंह वीरबाल ने जनसमस्याओं को सुना। वहीं अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री द्वारा संचालित खेत खलिहान, अग्निकांड सहायता योजना अंतर्गत लल्लू पुत्र भैयालाल ग्राम पुछी, राम सिंह पुत्र मजबूत सिंह ग्राम रानापुरा, बाबूलाल पुत्र विठल्ले ग्राम झाबर सहित 19 कृषकों को चेक वितरण की गई। वहीं संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 38 शिकायती प्रार्थना पत्र आए जिसमें राजस्व विभाग से 16 पुलिस विभाग से 10 विकास विभाग से 5 एवं अन्य विभाग से 7 शिकायती प्रार्थना पत्र आए सभी शिकायतों का निस्तारण करने हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भूमि चकरोड तालाब आदि से अवैध कब्जों को हटवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि लेखपालों के क्षेत्र में किसी भी प्रकार का सरकारी जमीनों पर अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों को न्याय दिलाना एवं शांति बनाए रखना प्रशासन एवं पुलिस का दायित्व है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि भू- माफियाओं असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर शिकंजा कसे रहें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में पीड़ितों को न्याय दिलाना तथा शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन व पुलिस का दायित्व है इसलिए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाएं और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें तथा आम जनमानस को उत्तर प्रदेश की लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में भूमि पर अवैध कब्जा अपराधों को रोकने के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी क्षेत्र के भू- माफियाओं असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों पर शिकंजा कसें और संयुक्त रूप से टीम बनाकर नियमित अपने क्षेत्र का भ्रमण करें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी झांसी अरुण कुमार, उपजिलाधिकारी जितेंद्र वीरबाल, एसएचओ गरौठा ललितेश नारायण त्रिपाठी एसआई रामेंद्र सिंह एसआई आशुतोष पटेल एसआई रामशंकर कटियार अधिशासी अधिकारी आशीष कुमार राय वरिष्ठ लिपिक बृजकिशोर मिश्रा आदि सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।