
गुरसरांय (झांसी)। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद में एक राजकीय एवं एक अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय को सैनिक विद्यालयों में परिवर्तित करने के संबंध में शासनादेश जारी किए गए हैं ।
ऐसे विद्यालय जिनका क्षेत्रफल 5 एकड़ के करीब है, उन विद्यालयों में चयनित स्कूलों में सुविधाओं के सहित सरकार पढ़ाई करवायेगी। जनपद झांसी के अशासकीय विद्यालयों में गरौठा तहसील के सबसे बड़े विद्यालय खैर इंटर कॉलेज का नाम विभाग द्वारा शासन को प्रस्तावित कर दिया गया है ।
उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य धन प्रकाश तिवारी ने बताया कि जनपद में दो विद्यालयों के चयन में सबसे बड़े विद्यालयों में अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में खैर इंटर कॉलेज का नाम शासन को भेजा गया है जो गरौठा तहसील के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।
आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभावान छात्रों को अब मिलेगा मौका-सिंह
पंडित रामसहाय शर्मा खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय के पूर्व छात्र और मजदूर संस्थान उत्तर प्रदेश के संस्थापक कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा कि झांसी जनपद के सबसे दूर और ग्रामीण क्षेत्र में बने पंडित रामसहाय शर्मा खेर इंटर कॉलेज गुरसरांय मैं अभी तक बहुत ही प्रतिभावान छात्र हुए हैं लेकिन आर्थिक रूप से परेशान ऐसे छात्रों को उचित शिक्षा का भी मन्दिर नहीं मिल पाता था और देश की आजादी में इस क्षेत्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है हमारे पूर्वजों ने देश के लिए सहादत देकर मातृभूमि का गौरव बढ़ाया था आज तपस्वी संत प्रथम विधायक पंडित रामसहाय शर्मा खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय को सैनिक स्कूल के रूप में बनाता है तो इसके लिए निश्चित ही वर्तमान सरकार साधुवाद का पात्र है।

हरगोविंद कुशवाहा वरिष्ठ अधिवक्ता और अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शौध संस्थान लखनऊ उपाध्यक्ष (राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन) ने कहा इस संस्था के संस्थापक पंडित राम सहाय शर्मा के आशीर्वाद मार्ग निर्देशन मैं स्वयं इस संस्था मैं पढ़ा और बढ़ा हुआ हूं और हजारों गरीब छात्रों को उनके प्रयास से शिक्षा का उचित माहौल मिला और क्षेत्र के लोग आगे बढ़े यह झांसी जनपद ही नहीं बुंदेलखंड और प्रदेश का गौरव होगा कि वर्तमान योगी सरकार ने इस विद्यालय को सैनिक विद्यालय के रूप में चुनकर यहां के बच्चों और छात्रों को आगे बढ़ने का मौका दिया है इसके लिए वह वर्तमान योगी सरकार को साधुवाद और क्षेत्र की ओर से धन्यवाद ज्ञापित करते है।