
▶️ समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले चिन्हित स्थानों पर भारी संख्या में दंगा निरोधी उपकरणों के साथ भारी पुलिस बल रहा तैनात
▶️ ड्रोन कैमरे से सघन आबादी क्षेत्र की तथा जनपदीय पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर रखी जा रही सतर्क दृष्टि

▶️ शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत एसएसपी झाँसी, एसपीजीआरपी एवं एसपीआरपीएफ द्वारा संयुक्त रुप से की गयी चेकिंग

▶️ रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक, रेलवे पुल आदि को चेक किया गया
▶️ जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक तथा रेलवे पुल की पुलिस द्वारा की गयी चेकिंग
झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के कुशल निर्देशन एवं सतत मार्गदर्शन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत चिन्हित स्थानों पर क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक गण के नेतृत्व में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा तथा शुक्रवार की नमाज सकुशल संपन्न हुई। श्रीमान जिलाधिकार झाँसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारी गण निरंतर भ्रमणशील रहकर समूचे जनपद की शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।
पुलिस द्वारा सघन आबादी वाले क्षेत्रों की ड्रोन कैमरे से निगरानी की गयी। इसके अतिरिक्त जनपदीय पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान आम नागरिकों से सामाजिक सौहार्द बनाये रखने हेतु अपील की गयी तथा उन्हें संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।
इसी क्रम में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना द्वारा एसपीजीआरपी एवं एसपी आरपीएफ के साथ संयुक्त रुप से झाँसी रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक एवं आस-पास के समस्त रेलवे पुल को चेक किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी के निर्देशन में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा क्षेत्र में पड़ने वाले रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक तथा रेलवे पुल को चेक किया गया.