
झाँसी- वर्तमान परिदृश्य के दृष्टिगत जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाये रखने हेतु श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी श्री जोगेन्द्र कुमार, जिलाधिकारी झाँसी श्री रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात एवं नगर क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में पैदल गस्त की गयी। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री नैपाल सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी गण के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पैदल गस्त की गयी। समस्त थाना अंतर्गत पर्याप्त पुलिस बल के साथ 17.00 बजे से 19.00 बजे तक पैदल गस्त की गयी।
इस दौरान उच्चाधिकारी गण द्वारा आम नागरिकों, विभिन्न धर्मावलंबियों, दूकानदारों एवं व्यापारी बंधुओं से वार्ता की गयी एवं उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त अधिकारी गण को कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की मंशा रखने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
सघन आबादी क्षेत्र में पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म्स पर पुलिस द्वारा राउण्ड द क्लॉक निगरानी की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्थानीय अभिसूचना इकाई द्वारा भी गुप्त रुप से विभिन्न गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की मंशा रखने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही की जायेगी।
साथ ही साथ जिलाधिकारी झाँसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी द्वारा विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग कर आगामी शुक्रवार को संपन्न होने वाली जुमे की नमाज तथा अन्य त्यौहारों को शांति एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील करते हुए जनपद के समस्त नागरिकों को संपूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है।