
वरन आत्मा का परिष्कार कर ईश्वर से साक्षात्कार का भी सर्वोत्तम साधन है “
उक्त विचार राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिमरधा में ग्रामीणों को योग के गुर सिखाते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रामरतन यादव ने व्यक्त किए ।
स्वयं में एक जीवन्त मिशाल बन चुके डा रामरतन यादव ने खुद की शारीरिक अक्षमता के बाद भी योगासनों का शानदार प्रदर्शन किया । योग पखवाड़े के तहत हो रहे कार्यक्रम में ग्राम सिमरधा में प्रेमचंद्र राजपूत सुरेश तिवारी नरेन्द्र राजपूत ग्राम प्रधान नरेन्द्र तिवारी विपिन पटैरिया रामआसरे रायकवार कमलेश कमरिया रामप्रकाश राजपूत रमाकांत शिवसागर नीलू तिवारी आदि मौजूद थे ।