
गुरसरांय (झांसी)।प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय गुरुसरांय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में खुद को तन मन से शक्तिशाली बनाये, आओ मिलकर योग अपनाये कार्यक्रम का शुभारम्भ राजयोगिनि ब्रह्माकुमारी बहनो द्वारा किया गया।मुख्य अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय के प्राचार्य अखिलेश पिपरैया रहे। अध्यक्षता व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चौरसिया ने की। विशिष्ट अतिथि अशोक पटेल,शिवदयाल पटेल, प्रहलाद परिहार, सीताराम, प्रदीप ,हैप्पी अग्रवाल रहे l
सर्वप्रथम कार्यक्रम आयोजिका बी के कविता दीदी ने ओम ध्वनि के साथ सभी को सहज राजयोग मेडिटेशन् अर्थात मन का योग करवाया l इसी के साथ सभी को शारिरिक योगा प्रेरणा श्रोत खुद को रोगी नही, राजयोगि समझो गीतों के साथ करवाया गया l बी के कल्याणी एवं वरदानी बहनो द्वारा सभी को स्पेशल एक्टिविटी मसाज योग करवाया, जिसमे शुभ भावनाओ के साथ एक दूसरे के कंधे एवं सिर की मालिश कीl इसी क्रम में प्राचार्य अखिलेश पिपरैया ने बहनो द्वारा आयोजित शारीरिक एवं मानसिक योग कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा ,बहने वास्तव मे बधाई की पात्र है, अगर समाज एवं देश के लोग इस योग को रोज करते है तो वे पूर्ण रूप से तन मन से स्वस्थ रह सकते हैं l सतीश चौरसिया ने कहा पहला सुख निरोगी काया, पीछे फिर दूसरी माया l अन्त में सभी का आभार व्यक्त कर प्रसाद वितरित किया गया l इस कार्यक्रम में नीलम, सोना, पार्वती, डॉली, कल्पना, इंद्रा, अंजू, बेबी, सीमा, रामरति, उमा, रामकुंवर्, सुशीला, रिंकी, हर्शिल्, राघव, आराध्या, पलक, नीलम, मंजु, गायत्री, माधुरी, गायत्री, उषा, जानकी, रामवती, उर्मिला, विमला, कला, बादाम अनेको भाई बहने उपस्थित रहे।