
शातिर लुटेरो को लूटे गये माल एवं लूट में प्रयुक्त चाकू सहित किया गया गिरफ्तार।
झाँसी। पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी श्री जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी शिवहरी मीना के आदेशो/निर्देशो व सतत मार्गदर्शन में विवेक त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर झाँसी तथा राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी नगर झाँसी के निकट पर्वेक्षण में अपराध व अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना स्थानीय पर दिनाँक 13.06.2022 को वादी मुकदमा श्री कबीर खन्ना पुत्र स्व0 चॉँद खन्ना नि0-57 सिविल लाइन थाना नबाबाद झाँसी द्वारा घर में घुसकर चाकू दिखाकर लूट करने वाले अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 248/22 धारा 392/457 भा0द0वि0 से सम्बन्धित घटना कारित करने वाले पेशेवर अभियुक्तगण को रेलवे इंस्टीयूट के सामने सडक पर चौकी क्षेत्र इलाइट से समय करीब 14.30 बजे लूटे करने में प्रयुक्त चाकू व लूटे किये गये माल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर

अभियुक्तगण 1-भूपेन्द्र सेन पुत्र स्व0 उमाशंकर नि0-बंग्ला नं0-51 कैंट थाना सदर बाजार जनपद झाँसी 2-राहुल सेन पुत्र स्व0 उमाशंकर नि0-बंग्ला नं0-51 कैंट थाना सदर बाजार जनपद झाँसी को गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण की क्रमशः जामा तलाशी ली गई तो अभि0 भूपेन्द्र सेन के पास से वादी मुकदमा को चाकू के भय दिखाने वाली चाकू तथा अभि0 राहुल सेन से लूटा गया मोबाइल फोन सैमसंल जे-7 रग नीला को बरामद किया गया ।अभियुक्तगण से लूटे गये सामान की बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भा0द0वि0 की बढोत्तरी की गयी ।गिरफातार शुदा अभियुक्तगण के विरूद्धअग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण का विवरण–
- भूपेन्द्र सेन पुत्र स्व0 उमाशंकर नि0-बंग्ला नं0-51 आउट हाउस कैंट थाना सदर बाजार जनपद झाँसी
- राहुल सेन पुत्र स्व0 उमाशंकर नि0-बंग्ला नं0-51 कैंट आउट हाउस थाना सदर बाजार जनपद झाँसी
गिरफ्तारी का स्थान मय दिनाँक
• रेलवे इंस्टीटयूट के सामने सडक सरेआम से चौकी क्षेत्र इलाइट दिनाँक 13.06.2022 समय 14.30 बजे
बरामदगी का विवरण – - अभि0 भूपेन्द्र सेन से- वादी मुकदमा को चाकू के भय दिखाकर लूट करने वाली चाकू
- अभि0 राहुल सेन से वादी से लूटा गया मोबाइल फोन सैमसंल जे-7 रग नीला
गिरफ्तार करने वाले पुलिसबल का विवरण –
1- श्री शिवगोपाल सिंह अतिरिक्त निरीक्षक थाना नबाबाद झाँसी ।
2- निरी0 श्री जे0पी0 पाल प्रभारी स्वाट/सर्विलांश जनपद झाँसी
3- उ0नि0 श्री अश्वनी दीक्षित चौ0प्र0 इलाइट थाना नबाबाद झाँसी ।
4- उ0नि0 श्री प्रकाश सिंह चौ0प्र0 किला थाना नबाबाद झाँसी
5- हे0का0 दुर्गेश चौहान स्वाट टीम जनपद-झाँसी ।
6- हे0का0 देवेन्द्र सिंह स्वाट टीम जनपद-झाँसी ।
7- का0 रजत कुमार स्वाट टीम जनपद-झाँसी ।
8- का0 देवेश कुमार स्वाट टीम जनपद-झाँसी ।
9- का0 धारा सिंह स्वाट टीम जनपद-झाँसी ।
10-का0 नवीन पाल स्वाट टीम जनपद-झाँसी ।
11-का0 392 आकाश कुमार चौकी इलाइट थाना नबाबाद झाँसी ।
12-का0 459 विजय करन थाना नबाबाद झाँसी ।
• उक्त पुलिस टीम द्वारा घटना घटित होने के उपरान्त तत्परता दिखाते हुये लूट की घटना का सफल अनावरण करने तथा लूटे गये माल के साथ उपरोक्त अभियुक्तगण को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार करने पर वादी श्री कबीर खन्ना द्वारा पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 5100/- रूपये नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की है ।