
झाँसी। वी जी एम स्कूल शिवाजी नगर के समर कैंप संपन्न समारोह का हुआ आयोजन।सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.संदीप सरावगी,विशिष्ट अतिथि अजीत राय,रेखा वैद,विशाल गुप्ता, संजना गुप्ता ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह का किया शुभारंभ। बी जी एम स्कूल शिवाजी नगर मैं चल रहे 20 दिन के समर कैंप का हुआ समापन। इस अवसर पर डेढ़ सौ बच्चों ने इस समर कैंप में अपनी भागीदारी दी। जिसमें डांसिंग,सिंगिंग,मेहंदी,गिटार आदि मैं रुचि रखने वाले बच्चों ने अपने हुनर को निखारा। जिसमें अबरार खान, आमिर की मुख्य भूमिका रही। बच्चों को 20 दिन के शिविर में महत्वपूर्ण जानकारियां दी और जो बच्चा जिस एक्टिविटीज मैं एक्टिव है। उसको उसके बारे में उसकी नॉलेज दी 20 दिन में तैयार किए गए बच्चों का आज शिविर के समापन दिवस पर रंगारंग प्रस्तुति दी गई। जिसमें 5 बच्चों को टीचरों द्वारा निशुल्क 2 मई की शिक्षा उस एक्टिविटीज के लिए देने की बात कही, जिस में जो बच्चा अपने हुनर से आगे निकल सके। सभी छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप सरावगी ने प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के जजेस को भी मुख्य अतिथि ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।तदुपरांत अपने उद्बोधन में कहा कि होनहार बच्चे हमारे क्षेत्र और देश की भविष्य है। जो बच्चा जिस एक्टिविटीज में रुचि रखता हो उसको उस क्षेत्र में जाने के लिए उत्साहित करें।अभिभावक उस बच्चे की जिज्ञासा को खत्म ना करते हुए उसका मनोबल बढ़ाते हुए वह एक्टिविटीज करने मैं अपनी भागीदारी दे। जिससे वह आपका और अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करता है। और जहां भी मेरी जरूरत पड़ती है तो निसंकोच मैं ऐसे होनहार बच्चों के लिए हमेशा सेवा भाव से तत्पर हूं यह विश्वास दिलाता हूं। इस अवसर पर लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज के डायरेक्टर विशाल गुप्ता, बी जी एम स्कूल शिवाजी नगर की डायरेक्टर संजना गुप्ता।राष्ट्रीय हिंदू महासभा की अध्यक्षा रेखा वैद, क्षेत्रीय कलचुरी कलवार के अध्यक्ष अजीत राय एवं सभी बच्चों के अभिभावक सैकड़ों की तादात में मौजूद रहे। कार्यक्रम मैं सभी का आभार संजना गुप्ता ने व्यक्त किया।