
झाँसी: एसडीएम सदर श्रीमती सान्या छावड़ा ने अवगत कराया है कि आज दिनाँक 11 जून 2022 को ग्राम फुटेरा बरुआसागर में गाटा संख्या 18 64 रकबा 0.3 36 हेक्टेयर जो राजस्व अभिलेखों में खेल के मैदान के रूप में दर्ज है इससे अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अवैध अतिक्रमण हटाने के समय तहसीलदार झांसी डॉ लालकृष्ण, थाना बरुआसागर के एसएसआई राजस्व निरीक्षक क्षेत्रीय लेखपाल उपस्थित रहे। अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि की सर्किल रेट से कीमत 25 लाख 20 हजार है। अतिक्रमण मुक्त कराने के पश्चात भूमि को ग्राम प्रधान की सुपुर्दगी में खेल मैदान विकसित करने के लिए सौंप दिया गया है।
