
गुरसरांय (झांसी)। कुरैठा रोड पर ग्राम गढ़बई एवं दखनेश्वर के मध्य एक अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार मृतक के भाई पवन कुमार यादव निवासी कुड़री थाना एरच ने बताया कि हमारा भाई ऊदल सिंह यादव उम्र लगभग 35 वर्ष 4 जून को मोटरसाइकिल से झांसी किसी काम की कह कर गये थे लेकिन वह देर शाम घर वापिस नहीं आये तो सोचा सुबह आ जायेंगे लेकिन वह जब नहीं आये तो रिश्तेदार में जानकारी की लेकिन वह कहीं नहीं पहुंचे आखिरकार परिवार सहित सभी लोग उनकी तलाश में जुट गये। और जब नहीं मिला तो एरच थाने में गुमशुदगी की सूचना 5 जून को दी गई। 7 जून की रात्रि लगभग 10 बजे जानकारी मिली कि एक मृत व्यक्ति ग्राम गढ़बई एवं दखनेश्वर के मध्य सड़क किनारे पड़ा है। हम परिवार के लोग उस घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि किसी वाहन की जोरदार टक्कर के चलते मोटरसाइकिल सहित यह सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़े हैं। जिसकी सूचना गुरसरांय पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष गुरसरांय अरूण कुमार तिवारी ने परिजनों से पूंछतांछ कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ओर मृतक के भाई पवन कुमार यादव की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन के खिलाफ में धारा 279, 304 ए में मामला दर्ज कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक के दो बच्चे भी हैं। यह घटना को लेकर घर में कोहराम मच गया।