
ललितपुर। उ०प्र०राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघों के लेन-देन को लोकोस एप्प के माध्यम से ग्राम स्तर पर कैडर के माध्यम से दर्ज किया जायेगा। जिसके संबंध में ब्लाॅक मिशन प्रबंधकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय एवं उपायुक्त स्वतः रोजगार रामसमुझ ने किया। लोकोस एप्लीकेान पर कार्य करने हेतु लोकोस वेव पोर्टल के द्वारा कैडर की आई0डी0 बनाने, ग्राम पंचायतों, समूहोें के मैपिंग आदि पर विस्तृत जानकारी जिला मिशन प्रबंधक रवि दुबे के द्वारा पी०पी०टी०के माध्यम से दी गई। प्रशिक्षण में स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघों के प्रोफाइल, कट आॅफ डाटा, साप्ताहिक, पाक्षिक एवं मासिक लेन-देन का विवरण लोकोस एप्लीकेान पर फीड करने के संबंध में विस्तृत जानकारी ब्लाॅक मिशन प्रबंधक मुकेश कुमार जखोरा के द्वारा दी गई। समस्त ब्लाॅक मिशन प्रबंधकों का लोकोस एप्लीकेान पर अभ्यास भी कराया गया। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर उपायुक्त स्वतः रोजगार रामसमुझ के द्वारा समस्त ब्लाॅक मिशन प्रबंधकों को निर्देशित किया गया कि लोकोस एप्प पर स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं संकुल स्तरीय संघों के लेन-देन से संबंधित जानकारी सही एवं पूर्ण भरवाना सुनिचित करेगें। जिला मिशन प्रबंधक रवि दुबे के द्वारा बताया गया की प्रशिक्षण के अगले चरण में सामुदायिक कैडर को प्रशिक्षित किया जायेगा। ब्लाॅक मिशन प्रबंधक मृदुल श्रीवास्तव के द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कार्य का करने हेतु आवाश्यक सुझाव दिया गया। प्रशिक्षण के आयोजन में जिला ग्राम्य विकास संस्थान जिला प्रशिक्षण अधिकारी रोडा ,एवं निधि शुक्ला, विद्यासागर द्विवेदी एवं अभिनव शर्मा, जिला मिशन प्रंबधक का योगदान रहा।