
ललितपुर। रविवार के दिन विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों सहित जिला मुख्यालय स्तर पर वृक्षारोपण किया गया जिसके क्रम में जिलाधिकारी आलोक सिंह ने अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में हरीशंकरी के पौधों का रोपण किया।
इस अवसर पर प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी०एन० सिंह ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनपद में वृहद वृक्षारोपण कराए जाने हेतु पूर्व से ही रणनीति तैयार कर ली गई थी विगत दिवस प्रातः 9:00 बजे से जनपद की 415 ग्राम पंचायतों सहित जनपद मुख्यालय पर विभिन्न विभागों को लक्ष्य आवंटित कर वृक्षारोपण हेतु स्थान चिन्हित कर लिए गए थे इन स्थानों पर शासन के निर्देशानुसार हरिशंकरी का रोपण किया जाना था, जिस हेतु समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को हरिशंकरी के पौधे उपलब्ध करा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि हरिशंकरी में पीपल, पाकड़ एवं बरगद के पौधों का रोपण एक साथ किया जाता है, यह पौधे पर्यावरण एवं पक्षियों के लिए अत्यधिक लाभदायक होते हैं तथा इनमें ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है। उन्होंने बताया कि पीपल का वृक्ष हमेशा प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करता है और इन तीनों वृक्षों को मिलाकर लगभग वर्ष भर के लिए पक्षियों को फल उपलब्ध हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में आज जनपद की 415 ग्राम पंचायतों में हरिशंकरी के पौधों का रोपण किया गया, जिसके i साथ ही इन पौधों की देखरेख का जिम्मा भी जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों को दिया गया।

कार्यक्रम मे जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। वृक्ष ऐसे जीवित प्राणी है जो बिना कोई मूल्य लिए हमें जीवन देते हैं। यह भगवान शिव के समान है जो स्वयं विष पीकर हमें ऑक्सीजन के रूप में अमृत प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में ऑक्सीजन के महत्व को हम सभी भली-भांति समझ चुके हैं। पर्यावरण के संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे, तभी हमारी आगामी पीढ़ियां खुली हवा में सांस ले सकेंगी। । उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाने मात्र से ही हमारा दायित्व पूर्ण नहीं होता अपितु हमें उन वृक्षों का संरक्षण भी करना होगा, ताकि ये वृक्ष बड़े होकर पर्यावरण का संरक्षण कर सकें। पर्यावरण के दूषित होने से ही अनेकों बीमारियां उत्पन्न होती हैं, जो मानव सभ्यता को हानि पहुंचाती है।
कलेक्ट्रेट में वृक्षारोपण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी० एन०सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।