
घटना में संलिप्त चारों अभियुक्त गिरफ्तार, लूटी गयी स्कूटी व मोबाइल बरामद एवं घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद
झाँसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार राय के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सीपरी बाजार पुलिस टीम थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 251/2022 धारा 394 भादवि0 से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है ।
आज उ0नि0 ब्रजेश कुमार साहू मय हमराह पुलिस बल के मु0अ0स0 251/2022 धारा 394 भादवि0 के अभियोग में प्रकाश में आये घटना में संलिप्त अभियुक्त 1- अजय बरार पुत्र अशोक बरार निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झंसी उम्र करीब 20 वर्ष 2- नबाव दोहरे उर्फ रोहन पुत्र सोवरन दोहरे निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झांसी उम्र करीब 19 वर्ष 3- आकाश दोहरे पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झांसी 4- राजा यादव पुत्र सन्तोष यादव निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झांसी उम्र 19 वर्ष को पालिटेक्निक कालेज के पीछे मैदान थाना सीपरी बाजार झांसी गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तों के कब्जे से छात्रा से लूटी गयी हीरो ड्यूट स्कूटी रंग स्लेटी चेचिस MBLJFN021JGA09478, इंजन न0 JF33ACJGA08974 गाड़ी न0 UP 93 BB 4927 वीवो मोबाइल एन्ड्रायड नीला, काला एवं एक अदद देशी तमंचा नाजायज व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना में प्रयुक्त डिस्कवर मोटर को बरामद किया गया है
उल्लेखनीय है कि कु० मोनिका पुत्री श्री धर्मवीर निवासी अलीगोल खिड़की थाना कोतवाली द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 02-06-2022 को समय करीब 11:15 बजे थाना सीपरी बाजार क्षेत्रान्तर्गत रावतपुरा सरकार इन्स्टीट्यूट से परीक्षा देकर उन्नाव वालाजी रोड होते हुए अपने घर वापस आ रही थी कि तभी रास्ते में नहर पटरी पर डिस्कवर मोटर साइकिलों पर सवार 04 युवकों द्वारा रोककर उसका मोबाइल और स्कूटी छीनकर भाग गए थे। सूचना पर तत्काल थाना सीपरी बाजार पर सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा घटना के सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस की 04 टीमें स्वाट टीम, सर्विलांस टीम, थाना सीपरी बाजार एवं थाना रक्सा को लगाया गया था । घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1- अजय बरार पुत्र अशोक बरार निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झंसी उम्र करीब 20 वर्ष
2- नबाव दोहरे उर्फ रोहन पुत्र सोवरन दोहरे निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झांसी उम्र करीब 19 वर्ष
3- आकाश दोहरे पुत्र भगत सिंह निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झांसी
4- राजा यादव पुत्र सन्तोष यादव निवासी ग्राम कोट थाना सीपरी बाजार झांसी उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तारी का स्थान – पालिटेक्निक कालेज के पीछे मैदान थाना सीपरी बाजार झांसी
बरामदगी-
1- हीरो ड्यूट स्कूटी रंग स्लेटी चेचिस MBLJFN021JGA09478,इंजन न0 JF33ACJGA08974 गाड़ी न0 UP 93 BB 4927
2- वीवो मोबाइल एन्ड्रायड नीला,काला
3- एक अदद देशी तमंचा नाजायज व 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस बल का विवरण-
1- उ0नि0 ब्रजेश कुमार साहू थाना सीपरी बाजार झाँसी
2- उ0नि0 श्री हिमांशु श्रीवास्तव थाना सीपरी बाजार झाँसी
3- उ0नि0 श्री राहुल कुमार थाना सीपरी बाजार झाँसी
4- का0 555 नवनीत कुमार थाना सीपरी बाजार झाँसी
5- का0 84 हिमांशु सचान थाना सीपरी बाजार झाँसी
6- का0 1133 राजकुमार थाना सीपरी बाजार झाँसी
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री शिवहरी मीना महोदय द्वारा घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम के उत्साहबर्धन हेतु 25 हजार रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है ।
बुन्देलखण्ड बुलेटिन
ब्यूरो चीफ झाँसी-विनय नगायच
8299303395