
झाँसी। आज संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकृति को समर्पित दुनिया भर में मनाया जाने वाला सबसे बड़ा दिवस विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण के संरक्षण,संवर्धन और विकास का संकल्प लेते हुए सभी प्रकृति से प्रेम करें और पेड़ लगाएं।
जनपद में 05 जून 2022 को विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार ने कहा कि हरी भरी धरती, स्वच्छ वातावरण एवं आविरल निर्मल व प्रदूषण मुक्त नदियां प्रत्येक व्यक्ति की।
गरिमा पूर्ण जीवन हेतु आवश्यक है। हम सभी को अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए इन्हें सुरक्षित रखना होगा ताकि आने वाली पीढ़ी को सौंपा जा सके।
इसी उद्देश्य को लेकर आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार द्वारा अपने आवास पर रुद्राक्ष एवं आम का पेड़ लगाकर धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों से बचाने हेतु संकल्प लिया।
इस मौके पर उन्होंने आम जनों से भी अपील की कि आज के दिन प्रत्येक व्यक्ति अपने परिजनों बच्चों तथा अन्य शुभचिंतकों के नाम एक पौधा लगाकर उसके देखभाल की जिम्मेवारी स्वयं लें।
इस मौके पर उप प्रभागीय वनाधिकारी मऊरानीपुर श्री एम०पी० गौतम, उप प्रभागीय वनाधिकारी झांसी श्री विनोद कुमार, क्षेत्रीय वनाधिकारी श्री परवेज शहजाद, वन दरोगा श्री अमित शर्मा, श्री प्रद्युम्न सिंह भदोरिया,श्री लक्ष्मण यादव, वनरक्षक मनोज श्रीवास, वनरक्षक पुष्पेंद्र एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रसारित