
गुरसरांय (झांसी)। 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नगर गुरसरांय के बड्स एन ब्लूम्स के छात्रों ने 1100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। हर बच्चा कम से कम दो पौधे लगाएगा ।विद्यालय में लगभग 35 गांव से बच्चे आते हैं। विद्यालय प्रबंधक पुरुषोत्तम पटेल ने बताया की हर बच्चे को अपने अपने गांव में अपने मित्रों परिवार एवं ग्राम प्रधान की मदद से ऐसे पौधों को लगाने का जिम्मेदारी सौंपी गई है जो भविष्य में फल , छाया प्रदान कर सके। विद्यालय की प्रधानाचार्या अमिता पटेल ने कहा कि धरती का बढ़ता हुआ तापमान एवम घटता भूजल स्तर बड़ी चिंता का विषय है। यदि हम हमारी धरती के पर्यावरण को बचाना चाहते हैं आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित करना चाहते हैं तो हमें संकल्प लेना होगा कि हम इस वर्ष अधिक से पेड़ पौधे लगाएं धरा को हरा-भरा बनाएं। वृक्षारोपण का शुभारंभ पूर्व एसडीएम श्री श्रवण सिंह सेंगर ने अपनी पत्नी के साथ पौधे लगाकर किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र पांचाल प्रेरणा चौरसिया अपर्णा पटेल धर्मेंद्र सोनी आशुतोष तिवारी अनिरुद्ध सिंह व विद्यालय के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।